बच्चे के फेफड़े में फंसा बल्ब, डॉक्टर भी दखकर रह गए हैरान
By: Ankur Sat, 08 Feb 2020 09:13:59
बच्चों को खेलना बहुत पसंद होता हैं और वे खेल-खेल में कभीकभार कुछ ऐसी चीजें कर जाते हैं जो उनके लिए नुक्संदय साबित होती हैं। ऐसा ही कुछ देखने को मिला हरियाणा के फरीदाबाद में जहां एक बच्चे ने खेल-खेल में LED बल्ब निगल लिया और वह जाकर उसके फेफड़े में फंस गया। इसके चलते बच्चे को लगातार खांसी और सीने में दर्द की परेशानी हो रही थी। इस मामले ने डॉक्टर को भी हैरानी में डाल दिया।
बच्चे को खांसता देख घर के लोगों ने पहले खांसी की दवा दी। दवा देने के बाद भी बच्चे की खांसी नहीं रुकी और बच्चे ने सीने में दर्द होने की शिकायत की, जिसके बाद परिजन उसे तुरंत अस्पताल लेकर गए। बच्चे को खांसता देख पहली बार में डॉक्टर भी कुछ समझ नहीं पाए। इसके बाद डॉक्टरों की टीम ने कुछ विचार-विमर्श के बाद बच्चे के सीने का एक्सरे किया। एक्सरे की फिल्मों को देखकर डॉक्टरों के होश उड़ गए। एक्सरे में यह सामने आया कि बच्चे के सांस नली और फेफड़े के बीच कोई चीज फंसी हुई थी, जिस वजह से उसे इतनी तकलीफ हो रही थी।
आमतौर पर इस तरह की समस्या होने पर डॉक्टर ऑपरेशन कर उस चीज को बाहर निकाल देते हैं। लेकिन बच्चे की कम उम्र को देखते हुए ऐसा करना बिल्कुल भी संभव नहीं था। कुछ देर तक डॉक्टरों को समझ में नहीं आ रहा था कि वो बच्चे को कैसे राहत दें। इसके बाद टीम ने बच्चे को बेहोश कर एक उपकरण को उसके मुंह के रास्ते अंदर डाल फंसी हुई चीज को बाहर निकाल लिया। जब डॉक्टरों ने बच्चे के फेफड़े से फंसी चीज को बाहर निकाला तो उन्हें पता चला कि यह खिलौने में इस्तेमाल होने वाला एलईडी बल्ब था। खेलने के दौरान बच्चे ने इस बल्ब को गलती से निगल लिया था और उसे भी इस बात का अंदेशा नहीं था।