3 मई को सिनेमाघरों में उतरेगी अक्षय कुमार के साले करण कपाडिय़ा की पहली फिल्म, साथ में होंगे सन्नी देओल

By: Geeta Fri, 29 Mar 2019 3:00:30

3 मई को सिनेमाघरों में उतरेगी अक्षय कुमार के साले करण कपाडिय़ा की पहली फिल्म, साथ में होंगे सन्नी देओल

हाल ही में प्रदर्शित हुई ठाकरे के निर्माताओं ने अपनी एक और फिल्म ‘ब्लैंक’ का पोस्टर जारी किया है। इस फिल्म के जरिये डिम्पल कपाडिय़ा के भांजे करण कपाडिय़ा बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं। इस फिल्म में करण कपाडिय़ा के साथ सन्नी देओल अहम् भूमिका निभाते नजर आएंगे। उनकी भूमिका कुछ उसी तरह की होगी जिस तरह से उन्होंने ‘ढिशूम’ में हैरी बावेजा के सामने अभिनीत की थी। करण कपाडिय़ा की फिल्म के बारे में कहा जा रहा है यह एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसमें सन्नी देओल इंवेस्टीगेशन अधिकारी के रूप में नजर आएंगे।

फिल्म का पोस्टर शानदार है। फिल्म के शीर्षक की तर्ज पर ही इसका पोस्टर भी ब्लैंक जारी किया गया है। जारी हुए पोस्टर के ऊपर ‘फ्रॉम द प्रोड्यूसर्स ऑफ सचिन एण्ड ठाकरे’ लिखा है, नीचे की तरफ इंड्रोड्यूज करण कपाडिय़ा, फिर फिल्म का नाम और उसकी प्रदर्शन तिथि 3 मई 2019 लिखा नजर आ रहा है। काले रंग के बैकड्रॉप के साथ इसे मध्य में खाली छोड़ दिया गया है। तरण आदर्श ने इस पोस्टर को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जारी किया है। बेहजद खंबाटा फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं।

करण कपाडिय़ा डिम्पल कपाडिय़ा की बहन के बेटे हैं। रिश्ते में ट्विंकल के मौसेरे भाई हैं जिसके चलते अक्षय कुमार उनके बहनोई हैं। बहन की मौत के बाद करण कपाडिय़ा की सार संभाल डिम्पल कपाडिय़ा ने ही की है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com