IAS इंटरव्यू में एक लड़की से पूछा गया ऐसा सवाल, जिसको सुनकर आप भी रह जाएँगे दंग
By: Ankur Mundra Tue, 30 Oct 2018 2:45:21
वर्तमान समय में कॉम्पिटिशन के ज़माने में जॉब पाना कोई आसान काम नहीं हैं। खासतौर से सरकारी नौकरी के लिए तो लाखों विद्यार्थी अपनी किस्मत आजमाना पसंद करते हैं। देश की सबसे बड़ी और कठिन सरकारी नौकरी IAS मानी जाती हैं, जिसमें पास होना भी बहुत टेढ़ी खीर हैं। खासतौर से IAS का इंटरव्यू देना बहुत मुश्किल हैं। इसलिए आज हम आपके लिए IAS इंटरव्यू में एक लड़की से पूछे गए अजीब सवाल और उसके अनोखे जवाब के बारे में बताने जा रहे हैं।
IAS इंटरव्यू देने में लोगों के सर चकारने लग जाते हैं, क्योंकि इसमें पूछे जाने वाले सवाल बेहद मुश्किल होते हैं। ऐसा ही एक सवाल जब इंटरव्यू में एक लड़की से किया गया की बताइये आपके शरीर का कौन सा अंग सबसे ज्यादा गर्म होता है? तो देखिये लड़की ने दिया ऐसा जवाब जो शायद आपको भी नहीं पता होगा।
पहला प्रश्न : जब छात्रा से पूछा गया कि पहले मुर्गी आई या अंडा?
उत्तर : इसका जवाब इंटरव्यू दे रही कैंडिडेट ने दिया कि पहले मुर्गी आई। तो इंटरव्यू ले रहे शख्स ने पूछा की आपको ऐसा क्यों लगता है? इस पर कैंडिडेट ने कहा था कि आपने पहले ही कहा था की ये आप आखिरी सवाल पूछ रहे है और इसके बाद आप कोई सवाल नहीं करेंगे।
प्रश्न : ऐसी कौन सी चीजें है जो बिना सीढियों के चढ़ती और उतरती है?
उत्तर : शराब का नशा ऐसा होता है जो बिना सीढ़ी के चढ़ता और उतर जाता है।
प्रश्न : जब इंटरव्यू के दौरान लड़की से पूछा गया की आपके शरीर का कौन सा हिस्सा सबसे ज्यादा गर्म होता है?
उत्तर : लड़की का जवाब था शरीर का वो हिस्सा सबसे ज्यादा गर्म होता है जहां सबसे ज्यादा खून सप्लाई होता है।