आसमान में दिखाई दिया काले रंग का छल्ला, देखने वालों के उड़े होश, वीडियो वायरल
By: Priyanka Maheshwari Wed, 22 Jan 2020 3:24:34
पाकिस्तान के लाहौर शहर के आसमान में एक काले रंग का छल्ला दिखाई दिया। इसके बाद इसको लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है। सोशल मीडिया पर कुछ लोग कह रहे हैं कि यह काला रिंग बुरे समय की निशानी है। यह आफत लेकर आने वाली है। कुछ लोगों ने इसे शैतानी बादल भी कहा। जीरो के आकार में घूमते इस काले छल्ले ने लाहौर के लोगों में चर्चा और दहशत पैदा कर दी है। इस काले छल्ले का वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। लोग कह रहे हैं कि यह एलियन द्वारा बनाया गया रिंग है।
विदेशी मीडिया के अनुसार साल 2015 में कजाकिस्तान के एक गांव में भी एक स्कूल की बच्ची ने ऐसा ही एक काला छल्ला देखा था। हालांकि बाद में जांच की गई तो पता चला कि यह किसी गांव में हुई आतिशबाजी से बना था।
Black ring of cloud over Lahore [It looks shaitanic] pic.twitter.com/jHqLH2zK91
— Ali (@Qazi7Ali) January 22, 2020
इसके अलावा साल 2014 में ब्रिटिश लड़की जॉर्जिना हेप ने वारविक कैसल के ऊपर भी ऐसे ही छल्ले का वीडियो बनाया था। इससे पहले 2013 में अमेरिका के फ्लोरिडा और 2012 में शिकागो में भी ऐसे ही काले छल्ले देखने को मिले थे।