9 करोड़ की सैलेरी पाने वाला यह बैंकर चुराता था सैंडविच, बैंक ने दिखाया बाहर का रास्ता

By: Ankur Fri, 07 Feb 2020 09:51:18

9 करोड़ की सैलेरी पाने वाला यह बैंकर चुराता था सैंडविच, बैंक ने दिखाया बाहर का रास्ता

अक्सर आपने लोगों को यह कहते हुए सुना ही होगा कि लोग जन्म से चोर नहीं होते हैं उनकी मजबूरियां उन्हें चोर बना देती है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसी अनोखी घटना के बारे में बताने जा रहे हैं जहां 9 करोड़ की सैलेरी पाने वाला एक बैंकर सैंडविच चुराता था और उसके इस काम की वजह से उसे अपनी नौकरी से भी हाथ धोना पड़ा। यहाँ मामला हैं लंदन के सिटी बैंक के हेडक्वार्टर का जहां एक बैंकर बैंक की कैंटीन से सैंडविच चुराते पकड़े गए। दरअसल इस बैंकर का नाम पारस शाह है जो भारतीय मूल के हैं। इस बात को सुनकर कोई भी चौंक सकता है कि इनती ज्यादा इनकम होने के बावजूद बैंकर पारस ऐसा काम कर सकते हैं। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि उन्होंने कैंटीन से कितनी बार सैंडविच या खाना चुराया है।

weird news,weird incident,weird banker,city bank,9 crore annually salary,steal sandwiches from canteen ,अनोखी खबर, अनोखा मामला, सिटी बैंक, 9 करोड़ की सैलेरी, कैंटीन से सैंडविच चुराना

पारस शाह बैंक के सबसे बड़े क्रेटिड ट्रेडर में शुमार थे। वे यूरोप के अलावा मध्य-पूर्व एशिया और अफ्रीका में बांड की ट्रेडिंग करने वाले विभाग का नेतृत्व करते थे। इसके अलावा वे सिक्योरिटी और रिक्स मैनेजमेंट के क्षेत्र में भी काम करते थे। पारस शाह ने 2010 में यूनिवर्सिटी ऑफ बाथ से ग्रेजुएशन किया है। पारस सिक्योरिटी, ट्रेडिंग और रिस्क मैनेजमेंट में अच्छी दखल रखते हैं। सिटी बैंक ज्वाइन करने से पहले वह सात साल तक एचएसबीसी से जुडे़ रहे।

इस तरह का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी 2016 में एक जापानी बैंकर को अपनी साथी की बाइक चुराते पकड़ा गया था। उसे भी इस आरोप में बैंक से निकाल दिया गया था । 2014 में हुए एक अन्य मामले में भी ब्लैकरॉक एसेट मैनेजमेंट इन्वेस्टर सर्विस के एमडी को बिना टिकट के ट्रेन में सफर करते पकड़ा गया था। इस आरोप में उनके ब्रिटिश फाइनांशियल सेक्टर वरिष्ठ पद पर सेवाएं देने पर रोक लगा दी थी।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com