6 साल के बच्ची की समझदारी से बची घर वालों की जान, घटना चौंका देगी आपको

By: Ankur Thu, 23 Jan 2020 09:42:46

6 साल के बच्ची की समझदारी से बची घर वालों की जान, घटना चौंका देगी आपको

कौनसी आफत कब आ जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है लेकिन इस समय में वही सफलता पाता हैं जो समझदारी और हिम्मत से काम लें। ऐसा ही कुछ देखने को मिला अमेरिका के न्यू जर्सी में जहां 6 साल के बच्ची की समझदारी से घर वालों की जान बच गई। जी हां, इस मामले को ‘एवेनेल फायर डिपार्टमेंट‘ ने अपने फेसबुक पेज पर शेयर किया है जो आप देख सकते हैं। इसी के साथ उन्होंने बच्ची को ‘हीरो’ का टाइटल दिया है लेकिन इस हादसे में परिवार का घर भीतर से जल गया, जिसके कारण उन्हें होटल में रहना पड़ रहा है।

weird news,weird incident,new jersey news,6 year old child saves family,saves family from fire ,अनोखी खबर, अनोखा मामला, न्यू जर्सी की खबर, 6 साल की बच्ची की समझदारी, बच्ची ने बचाई घर वालों की जान

हाल ही में उन्होंने अपनी पोस्ट में उन्होंने लिखा, ''इस बच्ची को आप देख रहे हैं। इसका नाम मैडलिन कार्लबोन है। यह हमारे पूर्व फायर फाइटर साथी कार्लबोन की बेटी है, जो सिर्फ 6 साल की है। वह स्मोक डिटेक्टर की आवाज सुनकर जागी। उसने धुआं देखा और तुरंत अपने पिता को जगाने के लिए भागी। उसने आग के बारे में उन्हें बताया और निडर होकर स्थिति का सामना किया। इसमें अहम योगदान उसके पिता का है, जिन्होंने बेटी को ऐसी परिस्थियों से निपटने की सीख दी। यकीनन वो बेहद समझदार लड़की है। उसकी बहादूरी और समझदारी ने आग के विकराल होने से पहले सभी को घर से सुरक्षित निकाल लिया। ‘एवेनेल फायर डिपार्टमेंट’ को तुम पर गर्व है। तुम हीरो हो मैडलिन!''

वहीं उन्होंने अपनी दूसरी पोस्ट में लिखा है, ''सुबह करीब 2 बजकर 17 मिनट पर ‘एवेनेल फायर डिपार्टमेंट’ की टीम एक घर की आग बुझाने के लिए निकली। वहां पहुंचकर पता चला कि वो घर हमारे पूर्व चिफ जिम्मी कार्लबोन का था। उनके दो बच्चे हैं। एक का नाम मैडलिन है, जो 6 साल की है। जबकि हंटर अभी 2 साल का है। सभी खुशकिस्मत रहे कि वक्त पर घर से बाहर निकल गए। लेकिन उन्होंने घर में मौजूद लगभग सभी सामान को खो दिया। फिलहाल, यह घर रहने लायक नहीं बचा। जरूरी काम पूरे होने के बाद वे दोबारा से यहां शिफ्ट होंगे। फिलहाल, वह होटल में रह रहे हैं।'' इस मामले को ‘एवेनेल फायर डिपार्टमेंट’ ने फेसबुक पोस्ट कर बताया और जो भी इस बारे में पढ़ रहा है सभी तारीफों के पूल बाँध रहे हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com