ग्रामीण विकास योजनाओं के क्रियान्वयन करने में अधिकारी टीम भावना के साथ काम करें - राजेश्वर सिंह
By: Priyanka Maheshwari Wed, 02 May 2018 4:35:41
जयपुर । ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री राजेश्वर सिंह ने बुधवार को ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों से कहा कि ग्रामीण क्षेत्र मेें चल रही योजनाओं के बेहतर तरीके से क्रियान्वयन करने के लिए निष्ठा और लगन के साथ टीम भावना के साथ काम करने की विशेष जरूरत है। श्री सिंह बुधवार को ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग के प्रमुख शासन सचिव का कार्यभार संभाल ने के बाद सचिवालय में ग्रामीण विकास विभाग, महात्मा गांधी नरेगा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, सांसद एवं विधायक निधि योजना, आजीविका मिशन ग्रामीण एवं अन्य ग्रामीण योजनाओं की संबंधित अधिकारियों से जानकारी लेते हुए समीक्षा कर रहे थे।
श्री सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में संचालित ग्रामीण योजनाओं का बेहतर ढंग से क्रियान्वयन किया जाये तो देश की तस्वीर बदल सकती है। उन्होंने कहा कि सभी को संवेदनशील एवं मानवीय दृष्टिकोण से गरीबों के प्रति प्रतिबद्धता से काम करना हमारी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास होना चाहिए कि जो लक्ष्य हमें दिये जाये उन्हें पूरी प्रतिबद्धता के साथ शत-प्रतिशत करना है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों के द्वारा ग्रामीण विकास योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए जो भी सुझाव मिलेंगे उन्हें लागू करने का प्रयास किया जायेगा।
बैठक में ग्रामीण विकास विभाग के संयुक्त शासन सचिव श्रीमती सीमा सिंह, परियोजना निदेशक श्री पुष्करराज शर्मा व श्री अरूण सुराणा व वित्तीय सलाहकार श्री सिरमोर मीणा एवं महात्मा गांधी परियोजना निदेशक श्री राजेन्द्र सिंह केन, अतिरिक्त आयुक्त शाहिन अली, वित्त सलाहकार श्री राधेश्याम मीणा, ग्रामीण आवास योजना के अंधीक्षण अभियंता श्री के.के. शर्मा, ग्रामीण विकास विभाग के परियोजना निदेशक श्री हितबलभ शर्मा, परियोजना अधिकारी श्री राजेश शर्मा, आजीविका मिशन के परियोजना अधिकारी श्री सोमदत्त मिश्रा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।