दिल्ली में वोटिंग से पहले महिला सब इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या, CCTV से आरोपी की हुई पहचान

By: Pinki Sat, 08 Feb 2020 08:24:35

दिल्ली में वोटिंग से पहले  महिला सब इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या, CCTV से  आरोपी की हुई पहचान

राजधानी दिल्ली में आज वोटिंग होने वाली है लेकिन इससे पहले बीती रात (शुक्रवार) को दिल्ली पुलिस की एक महिला सब इंस्पेक्टर की हत्या कर दी गई है। मृतक एसआई का नाम प्रीति अहलावत है। वह 2018 में ही दिल्ली पुलिस में भर्ती हुई थीं। घटना शुक्रवार रात करीब 9:30 बजे की है। प्रीति पूर्वी दिल्ली के पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया में तैनात थीं। रात के वक्त वो अपनी ड्यूटी पूरी करने के बाद मेट्रो से पूर्वी रोहिणी मेट्रो स्टेशन पहुंची और फिर पैदल ही अपने घर की तरफ चल दीं। प्रीति मुश्किल से 50 मीटर ही गई थीं, तभी पीछे से एक युवक आया और उसने बेहद करीब से प्रीति पर तीन राउंड गोली चला दी। बताया जा रहा है कि गोली उनके सिर में लगी है। गोली लगने के बाद मौके पर ही उनकी मौत हो गई। इसके तुरंत बाद हमलावर मौके से भाग गया। मौके से ही किसी ने पुलिस को 112 पर कॉल कर वारदात की जानकारी दी। पुलिस को मौके से कुछ सीसीटीवी भी मिले हैं, जिनसे साफ हुआ है कि आरोपी अकेले था और पैदल ही था।

अडिशनल कमिश्नर एसडी मिश्रा ने बताया, 'हमने सीसीटीवी के आधार पर आरोपी की पहचान कर ली है।' घटना स्थल से तीन खाली कारतूस बरामद किए गए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। अधिकारी ने बताया कि घटना के पीछे निजी रंजिश हो सकती है। सूत्रों के मुताबिक, प्रीति के एक बैचमेट ने ही उनकी हत्या की है। बताया जा रहा है कि आरोपी नार्थ ईस्ट दिल्ली के भजनपुरा में तैनात है। हत्या में सरकारी पिस्तौल का इस्तेमाल हुआ है।

जिस जगह पर प्रीति की हत्या हुई वहां से प्रीति का घर पास में ही था। सोनीपत की रहने वाली प्रीति किराए पर घर लेकर रोहिणी में रहती थीं। पुलिस की टीम उन केसेज की भी जानकारी जुटा रही है जिनकी जांच प्रीति के पास थी। 2018 बैच की प्रीति की हत्या क्यों हुई और हत्यारा कौन था? पुलिस अभी इस बारे में कोई जानकारी नहीं दे रही, लेकिन दिल्ली चुनाव से ठीक पहले की रात महिला पुलिस की हत्या ने दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल जरूर खड़े कर दिए।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com