कटप्पा से खफा है कर्नाटका, जानिए क्यों.....
By: Kratika Maheshwari Fri, 21 Apr 2017 2:42:15
फिल्म `बाहुबली` की ब्लॉक बस्टर हिट के बाद पूरे 2 साल डायरेक्टर राजामौली की `बाहुबली 2` `कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा...` का राज खाेलने के लिए तैयार है। लेकिन रिलीज के कुछ दिन पहले ही फिल्म विवादों में घिर गई है। फिल्म में कटप्पा का किरदार निभा रहे सत्यराज के काफी साल पुराने बयान पर विवाद शुरू हो गया जिसके बाद फिल्म का कर्नाटक में विरोध हो रहा है।
फिल्म के डायरेक्टर एस एस राजामौली ने अपने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए लोगों से कहा की अगर किसी मुद्दे को लेकर आप सब नाराज हैं तो ये बात जान ले की जिस बात ने आप लोगों को दुख पहुंचाया उसका फिल्म से कोई रिश्ता नहीं है। वो उनकी व्यक्तिगत राय थी, जो उन्होंने नौ साल पहले बोली थी। यदि फिल्म का प्रदर्शन रोका जाता है तो इससे उनपर कोई असर नहीं पड़ेगा इसलिए उनकी बयान के लिए फिल्म पर बैन लगाने की बात करना ठीक नहीं। राजमौली ने कहा कि इस फिल्म में कटटप्पा का किरदार निभाने वाले सत्यराज ने करीब नौ साल पहले तमिलनाडु और कनार्टक से जुड़े कावेरी नदी विवाद के दौरान कथित तौर पर कन्नड़ विरोधी बयान दिया था।