हवाई: किलुआ ज्वालामुखी के गर्म लावे ने 35 घरों को निगला

By: Priyanka Maheshwari Tue, 08 May 2018 4:23:11

हवाई: किलुआ ज्वालामुखी के गर्म लावे ने 35 घरों को निगला

अमेरिका के हवाई में स्थित दुनिया के सबसे सक्रिय किलुआ ज्वालामुखी ने भयानक रूप ले लिया है। ज्वालामुखी के विस्फोट ने कुल 35 घरों को नष्ट कर दिया है और अभी भी गर्म लावा बहते ही जा रहा है, जिससे सैकड़ों घरों के चपेट में आने की आशंका जताई जा रही है। ज्वालामुखी के लावे की लपटें 300 फुट की ऊंचाई तक उठ रहीं है। खतरे को देखते हुए करीब 2000 लोगों को सुरक्षित जगहों पर शिफ्ट किया गया है।

- ज्वालामुखी के इलाके में 10 जगहों से लावा फूट रहा है। ये लावा 4 लाख स्क्वेयर फीट एरिया में फैल चुका है।

- इससे बड़े रिहायशी इलाके के लावा के अंदर समाने का खतरा है। हालात 5 दिन में भूकंप के 500 से ज्यादा झटके आने से बिगड़े हैं।

- झटकों में 13 की रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 4 से ऊपर रही। सबसे ज्यादा तीव्रता 6.9 मापी गई। इन झटकों के कारण ही ज्वालामुखी में भीषण विस्फोट के हालात बने।

- अमेरिका के हवाई में ज्वालामुखी से 330 फीट ऊंचाई तक उठ रहा लावा, यह 4 लाख वर्गफीट क्षेत्र तक फैल चुका है।

हर साल 89 लाख लोग देखते हैं किलुआ ज्वालामुखी

- किलुआ हीलो आइलैंड पर स्थित 5 ज्वालामुखियों में से एक है। हर साल इसे देखने 89 लाख लोग आते हैं।

- लावा से वॉल्कैनो नेशनल पार्क बंद कर दिया गया है। द्वीप पर 1.85 लाख लोग रहते हैं, जो खतरे में है।
- किलुआ हीलो द्वीप पर स्थित 5 ज्वालामुखियों में से एक है। हर साल इसे देखने 89 लाख लोग आते हैं।

कई जगह फट गई जमीन

लावे से कई जगह जमीन फट गई है। उससे सल्फर डाई ऑक्साइड समेत अन्य जहरीली गैसें निकल रही हैं। जियोलॉजिकल सर्वे ने कहा- अंदर अभी और मैग्मा है। ये कई दिन और निकल सकता है। किलुआ 1983 से सक्रिय है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com