Vienna में हुआ मुंबई की तरह हमला, आतंकियों को जो दिखा उसे गोलियों से भूना, देखे वीडियो

By: Pinki Tue, 03 Nov 2020 1:08:25

Vienna में हुआ मुंबई की तरह हमला, आतंकियों को जो दिखा उसे गोलियों से भूना, देखे वीडियो

ऑस्ट्रिया (Austria) के वियना में 6 जगह हुए आतंकी हमले (vienna terror attack) में सब तक 7 लोगों के मारे जाने की खबर है। बंदूकधारियों ने आम लोगों को निशाना बनाते हुए उनपर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई जिसके बाद हर तरफ चीख पुकार मच गई। इस आतंकी हमले में एक हमलावर समेत कम से कम 7 लोगों की मौत हुई है और 15 घायल जख्मी हुए हैं। मरने वालों के आंकड़े में बढ़ोतरी भी हो सकती है। हालांकि जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने भी एक आतंकवादी को मार गिराया है। ऑस्ट्रिया के चांसलर सेबेल्टियन क्रूज़ ने इसे एक 'आतंकवादी हमला' बताया है और कहा है कि एक हमलावर मारा गया है। अब इस हमले का एक वीडियो सामने आया है जो साल 2008 में हुए मुंबई हमले की याद दिलाता है। ऑस्ट्रिया के गृह मंत्री कार्ल नेहमा ने बताया है कि अभी कम-से-कम एक और हमलावर की तलाश की जा रही है। गोलीबारी वियना के सेंट्रल सिनेगॉग (यहूदी उपासना स्थल) के पास हुई मगर ये स्पष्ट नहीं है कि हमले का निशाना यही जगह थी। वीडियो में नज़र आ रहा है कि मुंबई की ही तरह आतंकी वियना में भी पब्लिक प्‍लेसेज को निशाना बनाकर हर सामने आने वाले शख्स पर अंधाधुंध फायरिंग कर रहे थे।

vienna terror attack,austria,world news ,वियना में आतंकी हमला

यह हमला मध्य विएना में किया गया है। सीसीटीवी फुटेज में हथियारों से लैस एक हमलावर साफ तौर पर नजर आ रहा है जो सड़क किनारे लेटे हुए शख्स को निशाना बना रहा है। बता दें कि ऑस्ट्रिया में कोरोना वायरस लॉकडाउन को फिर से लागू किए जाने से कुछ ही घंटे पहले ही यह हमला हुआ। जिस वक्त यह हमला हुआ उस समय लोग बार और रेस्टोरेंट में अपने रिश्तेदारों के साथ लॉकडाउन से पहले की छूट का आनंद उठा रहे थे। पुलिस ने कहा कि हमलों के दौरान एक अधिकारी भी घायल हुए हैं।

vienna terror attack,austria,world news ,वियना में आतंकी हमला

गृह मंत्री कार्ल नेहम्मर ने सरकारी प्रसारक ओआरएफ को बताया, ‘यह एक आतंकी हमला लगता है।’ उन्होंने कहा कि हमलावर राइफलों से लैस थे। सेना से शहर के अहम स्थलों की सुरक्षा करने को कहा गया है ताकि पुलिस हमलावरों का पीछा कर सके। पुलिस का कहना है कि गोलीबारी की ये घटना वियना के साइटेनस्टेटेनगास सिनेगॉग के पास हुई जो शहर का मुख्य यहूदी मंदिर है। आतंकियों ने रात के करीब 8 बजे (1900 GMT) हमले को अंजाम दिया जिसके बाद शहर के अलग-अलग हिस्सों में गोलीबारी की खबरें सामने आई।

vienna terror attack,austria,world news ,वियना में आतंकी हमला

ओआरएफ से बात करते हुए ऑस्ट्रियाई नेता कुर्ज़ ने कहा कि हमलावर "बहुत अच्छी तरह से स्वचालित हथियारों से लैस थे" और "पेशेवर रूप से तैयार" थे। इससे पहले, उन्होंने ट्वीट किया: "हमारी पुलिस इस आतंकवादी हमले के अपराधियों के खिलाफ निर्णायक रूप से लड़ेगी। उन्होंने कहा, "हम आतंकवाद से कभी भयभीत नहीं होंगे और इस हमले का मुंहतोड़ जवाब देंगे।''

सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए फुटेज में लोग भागते दिख रहे हैं। समाचार एजेंसी एएफ़पी के अनुसार एक चश्मदीद ने सरकारी प्रसारक ओआरएफ़ से कहा कि आवाज़ पटाखे की तरह थी लेकिन बाद में पता चला कि गोलीबारी हुई है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com