ट्रेन 18 से दिल्ली से बनारस जाएंगे पीएम मोदी, कानपुर में जनसभा को करेंगे संबोधित
By: Priyanka Maheshwari Wed, 06 Feb 2019 08:11:07
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ट्रेन 18 (Train-18) यानी वंदे भारत एक्सप्रेस के उद्घाटन के मौके पर दिल्ली से बनारस तक इस ट्रेन में सफर करेंगे। सूत्रों के मुताबिक पीएम 8 घंटे ट्रेन के एग्जीक्यूटिव चेयर कार में सफर करेंगे। इस ट्रेन में पीएम मोदी के साथ रेलवे के चुनिंदा अधिकारी मौजूद रहेंगे। एह ट्रेन सबसे पहले कानपुर में रुकेगी जहां पीएम एक जनसभा को संबोधित करेंगे। वहां से यह ट्रेन 40 मिनट बाद चलेगी और पीएम फिर कानपुर से ट्रेन में सवार होंगे। फिर यह ट्रेन इलाहाबाद में 40 मिनट रुकेगी यहां फिर पीएम एक जनसभा को संबोधित करेंगे। उसके बाद यह ट्रेन बनारस के लिए रवाना हो जाएगी। यहां पर भी एक जनसभा होगी।
सूत्रों के मुताबिक पीएम के कार्यक्रम के लिए तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। ट्रेन 18 को वंदे भारत एक्सप्रेस का नाम दिया गया है। यह भारत की सबसे तेज़ चलने वाली ट्रेन है। इसे चेन्नई के रेल कोच फैक्ट्री ने तैयार किया है। ट्रेन में शताब्दी एक्सप्रेस की तर्ज पर बैठने की व्यवस्था रखी गयी है। अब इस ट्रेन का उद्घाटन जल्द ही किया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक संसद के मौजूदा सत्र के खत्म होते ही इसका उद्घाटन होगा। ऐसी भी संभावना है कि पीएमओ अगर पहले ही इसके लिए समय दे दें तो ट्रेन उससे पहले भी चल सकती है। इसके लिहाज से रेलवे अपनी तैयारी कर रहा है।