कौन बनेगा करोड़पति के नाम पर ठगी, खाते से गायब हुए 40 हजार रूपये

By: Pinki Tue, 15 Oct 2019 3:05:49

कौन बनेगा करोड़पति के नाम पर ठगी, खाते से गायब हुए 40 हजार रूपये

देश में साइबर ठगी की बढ़ती वारदातों के बीच एक और नया मामला उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के शाहजहांपुर से सामने आया है। यहां थाना पुवायां के बितौली इलाके में साइबर ठग ने बीए के छात्र को फोन पर 'कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati)' गेम शो के नाम पर कई सवाल पूछे और उसे बताया गया कि उसने 'कौन बनेगा करोड़पति' में 25 लाख रुपए के इनाम की धनराशि जीत ली है। जिसके बाद ठग ने इनकम टैक्स और एनओसी जैसी तमाम कार्यवाही के नाम पर 40 हजार रूपये अपने खाते में जमा करवा लिए। इसके बाद भी शातिर ठग फोन पर और पैसे जमा करने की बात कर रहा है। ठगी के शिकार अरविंद मौर्या ने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज करवाई है। वहीं एएसपी अपर्णा गौतम ने बताया कि अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा रही है।

गौतम ने लोगों को सतर्क रहने की अपील की है। ऐसे में जरूरी है कि यदि कोई आपसे लॉटरी या 'कौन बनेगा करोड़पति' में इनाम निकलने की बात करे तो होशियर हो जाये। वरना इन ठगों का अगला शिकार आप भी हो सकते हैं।

बता दें कि केबीसी के होस्ट अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) खुद भी लोगों से साइबर ठगों से बचने की लगातार अपील कर रहे हैं। जिसमें वो टीवी पर आकर कहते हैं कि 'कौन बनेगा करोड़पति' के नाम पर किसी भी तरह का पैसा नहीं लिया जाता है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com