प्रवीण कुमार निषाद के बीजेपी में शामिल होना BJP के लिए घाटे का सौदा : अखिलेश यादव

By: Pinki Thu, 04 Apr 2019 6:55:50

प्रवीण कुमार निषाद के बीजेपी में शामिल होना BJP के लिए घाटे का सौदा : अखिलेश यादव

गोरखपुर से सांसद प्रवीण कुमार निषाद के बीजेपी में शामिल होने को लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को ट्विट करते हुए कहा कि 'यह बीजेपी का घाटे का सौदा है क्योंकि जनता ने सांसद को नहीं, उनके पीछे एकजुट महागठबंधन को चुना था। चुनाव में इन मौसेरों की नैया डूबना तय है।'

उन्होंने सवाल किया कि गोरखपुर में सांसद जी को मठाधीशी का जो झोला भर प्रसाद मिला है, उसे वह पूरा गटक जाएंगे या किसी से बाँटेंगे भी? एक अन्य ट्वीट में अखिलेश ने बीजेपी पर तंज कसते हुए सवाल किया कि उसका अच्छे दिन वाला घोषणापत्र क्या चुनाव के बाद आएगा?

अखिलेश ने कहा, 'विकास' पूछ रहा है: प्रधान जी का ‘अच्छे दिन वाला घोषणा पत्र’ क्या चुनाव के बाद आयेगा?' उन्होंने कहा, 'इस बार तो बीजेपी वाले एक-दूसरे से भी नहीं कह पा रहे हैं कि ‘अच्छे दिन आने वाले हैं’ तो जनता से क्या कहेंगे भला।' अखिलेश ने कहा कि बीजेपी की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है।

uttar pradesh,lok sabha election 2019,akhilesh yadav,pravin nishad,bjp ,उत्तर प्रदेश,अखिलेश यादव,प्रवीण कुमार निषाद

बता दे, महागठबंधन को जोरदार झटका देते हुए समाजवादी पार्टी के सांसद प्रवीण निषाद लोकसभा चुनाव के बीच बीजेपी में शामिल हो गए हैं। कुछ दिन पहले ही निषाद पार्टी ने सपा-बसपा गठबंधन से नाता तोड़ लिया था। उसके बाद से ही प्रवीण निषाद के भाजपा में शामिल होने के संकेत मिल रहे थे। सूत्रों के मुताबिक प्रवीण निषाद को भारतीय जनता पार्टी गोरखपुर सीट से लोकसभा चुनाव में उतार सकती है। भाजपा के यूपी प्रभारी जेपी नड्डा ने संकेत दिए हैं कि प्रवीण निषाद बीजेपी के गोरखपुर से उम्मीदवार हो सकते हैं। जेपी नड्डा ने कहा कि चुनाव लड़ना संसदीय प्रक्रिया का अहम हिस्सा है तो प्रवीण चुनाव लड़ेंगे। जेपी नड्डा ने कहा कि निषाद पार्टी से गठबंधन होने से पूर्वांचल में बीजेपी और मजबूत होगी। उधर निषाद पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष संजय निषाद मे कहा कि उप्र में रामराज के साथ निषाद राज होगा। मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाने के लिए वो गठबंधन में रहते हुए पूरा प्रयास करेंगे।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com