उत्तर प्रदेश की बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी की महिला प्रोफेसर के साथ यौन शोषण का मामला सामने आया है। महिला प्रोफेसर ने आरोप लगाया है कि अंकुश नाम के एक युवक ने पहले उनके साथ दोस्ती की, फिर शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए। इतना ही नहींं पीड़िता से ढेर सारे पैसे भी ठग लिये। झांसी के नवाबाद थाने में मामला दर्ज होने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है।
ऐसे फंसाया प्यार के जाल में
न्यूज़18 की खबर के अनुसार साल 2007 में बुलंदशहर निवासी अंकुश झांसी आया था। वह अपनी पत्नी का एडमिशन बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी में करवाना चाहता था। इस दरमियान उसकी मुलाकात महिला प्रोफेसर से हुई। उसके बाद कॉलेज बनवाने के प्रपोजल को लेकर दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई। बातचीत का ये सिलसिला प्रेम तक बढ़ा। आरोप के मुताबिक अंकुश ने शादी का झांसा देकर महिला प्रोफेसर का यौन शोषण किया और कई बार गर्भपात भी कराया। इस बीच पीड़िता से वह रुपये भी ठगता रहा।
पीड़िता की माने तो जब आरोपी ने उनको प्रेम जाल में फंसाया, तब ये वादा किया था कि वह उनसे शादी कर लेगा, क्योंकि वह अपनी पत्नी से परेशान रहता है। उस वक्त पीड़िता का भी अपने पति से मनमुटाव चल रहा था। इसी बात का फायदा उठाते हुए आरोपी ने पीड़िता का यौन शोषण किया और पैसे भी ऐंठते रहा, लेकिन जब पीड़िता ने अपने रुपये वापस करने को कहा तो वह ऐसा करने से मुकर गया। जिसके बाद परेशान होकर पीड़िता ने नवाबाद थाने में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराई है।
पुलिस अब पूरे मामले की बारीकी से जांच कर रही है। आरोपी का पता चल चुका है और जल्द ही उस पर कार्रवाई की जाएगी। एसएसपी दिनेश कुमार पी ने कहा जल्द ही पुलिस आरोपी को बुलंदशहर जाकर हिरासत में लेकर पूछताछ करेगी।