नीरव मोदी की गिरफ्तारी का श्रेय लेने वाले पहले यह बताए उसे जाने किसने दिया था : प्रियंका गांधी

By: Pinki Thu, 21 Mar 2019 4:08:48

नीरव मोदी की गिरफ्तारी का श्रेय लेने वाले पहले यह बताए उसे जाने किसने दिया था : प्रियंका गांधी

पंजाब नैशनल बैंक (PNB Scam) से 13,000 करोड़ रुपये से अधिक के घोटाले का मुख्य आरोपी नीरव मोदी (Nirav Modi) की लंदन में गिरफ्तारी (Nirav Modi Arrest in London) का श्रेय ले रही बीजेपी (BJP) पर तंज कसते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने कहा कि वाहवाही लूटने की कोशिश करने वालों को यह बताना चाहिये कि उस भगोड़े हीरा व्यवसायी को 'जाने किसने दिया था?'

बुधवार शाम को चंदौली में संवाददाताओं से बातचीत में एक सवाल पर प्रियंका गांधी ने कहा कि बीजेपी सरकार को पहले यह बताना चाहिये कि नीरव मोदी को देश से भगाया किसने था?

चंदौली जिले के निवासी शहीद सीआरपीएफ जवान अवधेश यादव के परिवार से मुलाकात के दौरान संवाददाताओं ने प्रियंका से सवाल पूछा था कि बीजेपी और उसकी केन्द्र सरकार नीरव की गिरफ्तारी का श्रेय ले रही है। जवाब में उन्होंने कहा 'यह अचीवमेंट है? (नीरव को) जाने किसने दिया था?'

गौरतलब है कि पंजाब नेशनल बैंक से 13500 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में 48 वर्षीय हीरा कारोबारी नीरव मोदी का नाम सामने आया था। बाद में वह लंदन चले गया गया था। उसे मंगलवार को लंदन में गिरफ्तार कर लिया गया। उसे 29 मार्च तक पुलिस हिरासत में भेजा गया है।

केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार ने ब्रिटेन सरकार से नीरव को पिछले साल अगस्त में प्रत्यर्पण के जरिये भारत भेजने के लिये कहा था। केन्द्रीय मंत्रियों हरदीप सिंह पुरी और रविशंकर प्रसाद ने नीरव की गिरफ्तारी को मोदी सरकार की उपलब्धि करार दिया था। पुरी ने ट्वीट कर कहा था 'आप भाग सकते हो, लेकिन देश के चौकीदार से छुप नहीं सकते।'

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com