सीकर : 14 साल के बच्चे ने अपने ही परिवार में की 3.50 लाख की चोरी, गिरफ्तार आरोपी

By: Ankur Fri, 29 Jan 2021 5:08:50

सीकर : 14 साल के बच्चे ने अपने ही परिवार में की 3.50 लाख की चोरी, गिरफ्तार आरोपी

काेतवाली पुलिस ने सूने मकान में चाेरी के आराेपी अंबेडकर नगर के नवीन फुलवारिया और उसके नाबालिग दाेस्त काे पकड़ा है। पुलिस ने इनके कब्जे से चाेरी का आधा माल बरामद कर लिया है और नाबालिग काे संप्रेषण गृह में भेजकर उसके बालिग दाेस्त काे रिमांड पर लेकर बाकी सामान के बारे में पूछताछ कर रही है।

सबलपुरा पुलिस चाैकी के इंचार्ज हिदायत अली ने बताया कि 16 दिसंबर काे अंबेडकर नगर निवासी गणेशीलाल ने रिपाेर्ट दर्ज कराई थी कि वह परिवार के साथ मामा के लड़के दाह संस्कार में शामिल हाेने पालवास गया था। पीछे से अज्ञात चाेर उसके सूने मकान में घुसे और करीब साढे़ तीन लाख के साेने-चांदी के गहने तथा 50 हजार रुपए ले गए।

इस पर काेतवाल कन्हैयालाल के नेतृत्व में टीम का गठन कर चाेराें की तलाश की गई। जांच करने पर पता लगा कि गणेशीलाल के परिवार से ही जुडे़ एक 14 साल के बच्चे ने अपने 19 वर्षीय दाेस्त नवीन फुलवारिया पुत्र विजय रैगर काे सूचना दी थी कि परिवार के लाेग गमी में शामिल हाेने गांव गए है और मकान सूना पड़ा है।

इसके बाद नाबालिग और नवीन ने मिलकर बंद मकान के ताले ताेड़कर उसमें रखे साेने-चांदी के गहने और नगदी चाेरी कर खाली पड़ी दूसरी जगह छुपा दिए थे। तस्दीक के बाद पुलिस ने चाेरी का आधा माल बरामद कर लिया है और बाकी के बारे में विनय काे रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है।

चोरी के रुपयों से कार खरीदी, घरवालों ने पूछा तो कहा- एलआईसी में नाैकरी लगी है

चाेरी के बाद मजदूरी करने वाले नवीन ने एक पुरानी नेनाे कार भी खरीद ली थी। घरवालाें का पता लगा ताे पकडे़ जाने के डर से उसने परिजनाें से झूठ बाेला कि उसकी एलआईसी में नाैकरी लग गई है और उसी की तनख्वाह से कार खरीद कर लाया है। आरोपी ने अभी तक नहीं बताया है कि उसने चोरी के गहने कहां बेचे।

ये भी पढ़े :

# सीकर : फेसबुक पर पाेस्ट देखकर ख़रीदा घरेलू सामान, हुई 72 हजार रुपए की ठगी

# सीकर : गाड़ियों में भरकर विवादित भूखंड पर कब्जा करने आए 22 बदमाश, पुलिस ने किया 13 को गिरफ्तार

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com