तेलंगाना सरकार ने रद्द की 10वीं बोर्ड की परीक्षा, सभी छात्रों को किया पास

By: Pinki Wed, 10 June 2020 7:14:20

तेलंगाना सरकार ने रद्द की 10वीं बोर्ड की परीक्षा, सभी छात्रों को किया पास

तेलंगाना सरकार ने कक्षा 10वीं के सभी छात्रों को बिना किसी परीक्षा के पास करके अगली कक्षा में भेजने का फैसला लिया है। सरकार ने अपने फैसले में कहा कि कोरोना संकट के चलते लगे लॉकडाउन और लगातार बढ़ते संक्रमण के खतरों को देखते हुए राज्य में परीक्षाओं का आयोजन करना संभव नहीं होगा ऐसे में सभी बच्चों को बिना किसी परीक्षा के पास किया जा रहा है। तेलंगाना सीएम के चंद्रशेखर राव ने कक्षा 10वीं के सभी छात्रों को अगली क्लास में प्रमोट करने का फैसला लेते हुए कहा कि इस सत्र में सभी स्टूडेंट्स को इंटरनल असेसमेंट के आधार पर ग्रेड दिए जाएंगे। बता दें कि तेलंगाना के हैदराबाद स्थित प्रगति भवन में एक उच्च स्तरीय बैठक में सरकार ने ये फैसला लिया।

आपको बता दें कि तेलंगाना राज्य में कक्षा 10वीं के 5,34,903 स्टूडेंट्स पंजीकृत हैं अभी इनके 6 विषयों के 11 पेपर बचे हैं। दो विषयों के तीन पेपर हो चुके हैं। इस समस्या को देखते हुए सरकार ने यह भी कहा है कि डिग्री और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज की परीक्षाओं पर फैसला भविष्य की स्थिति को देखकर लिया जाएगा।

1 जुलाई से 15 जुलाई के बीच होगी CBSE बोर्ड की बची हुई परीक्षाएं

बता दें कि वहीं CBSE बोर्ड बची हुई परीक्षाएं 1 जुलाई से 15 जुलाई तक आयोजित कराएगा। इसके अलावा ICSE / ISC परीक्षा 1 जुलाई से शुरू होकर 12 जुलाई तक चलेगी। NEET और JEE की परीक्षा जुलाई में होगी। NEET की प्रवेश परीक्षा 26 जुलाई और JEE की प्रवेश परीक्षा 18 जुलाई से 23 जुलाई तक होगी।

बता दें कि, भारत में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 2 लाख 77 हजार तक पहुंच गई है, इनमें से 1 लाख 35 हजार लोग ठीक भी हुए हैं तो 7 हजार 745 लोगों की जान चली गई हैं। वहीं अगर तेलंगाना स्टेट में कोरोना संक्रमितों की बात करें तो यहां 3 हजार 920 लोग संक्रमित हैं, इनमें से 1 हजार 809 लोग ठीक हुए हैं लेकिन 148 लोगों की जान भी चली गई है। राज्य सरकार इस जानलेवा वायरस को फैलने से रोकने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com