तिरुपति में अमित शाह के काफिले पर फेंके गए पत्थर
By: Priyanka Maheshwari Sat, 12 May 2018 00:55:48
आंध्र प्रदेश के तिरुपति में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के काफिले पर तेलुग देशम पार्टी (टीडीपी) के कार्यकर्ताओं हमला किया है। ये हमला उस वक्त हुआ जब अमित शाह तिरुपति बालाजी मंदिर के दर्शन कर एयरपोर्ट लौट रहे थे। दरअसल, टीडीपी के कार्यकर्ता शाह के आने का विरोध कर रहे थे। इसी दौरान कार्यकर्ताओं ने कथित रूप से उनके काफिला पर पत्थर फेंके। अलीपीरी में उनका काफिला पहुंचने पर ये घटना हुई। इस घटना के बाद भाजपा और टीडीपी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प होने की भी सूचना है।
पत्थर काफिले की एक गाड़ी से टकराया, तनाव
टीडीपी कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए मांग की कि केंद्र पुनर्गठन अधिनियम, 2014 में आंध्र प्रदेश को किए गए सभी वादे पूरा करे। इस दौरान 'अमित शाह गो बैक' के नारे भी लगे। साथ ही आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा दे। राज्य के उपमुख्यमंत्री एन चीना राजप्पा ने घटना की पुष्टि की है।
उन्होंने बताया कि अज्ञात बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया। हालांकि पत्थर शाह की गाड़ी से नहीं टकराया। मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने भी इस घटना के लिए कार्यकर्ताओं की आलोचना की है। इससे पहले सुबह शाह ने तिरुमला में वेंकटेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना भी की।