सोनू की टूटी नींद, तो हुआ बवाल
By: Kratika Tue, 18 Apr 2017 3:15:07
सोनू निगम ने 17 -4 -2016 मस्जिद में दी जाने वाली अजान से नींद में खलल पड़ने का ट्वीट किया था। इसके बाद से इस पर खूब बहस हो रही है और सोनू को ट्विटर पर ट्रोल भी किया जा रहा है।
म्यूजिक कंपोजर जोड़ी साजिद-वाजिद ने भी उन पर निशाना साधा तो साेनू ने उनको मुस्लिम बनने से पहले देश के नागरिक बनने की सीख दी. सोनू निगम ने इस बात को ट्विटर पर सभी के सामने लिखा. देखें सोनू का ट्वीट।
सोनू के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर सोनू को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिलने लग गई, लेकिन हद तो तब हो गई जब लोग सोनू निगम की जगह एक्टर सोनू सूद को ट्रोल करने लगे। सोनू सूद ने ट्वीट कर कहा, मैं अभी तक यह सोच रहा हूं कि किसने किसे क्या कहा है और कौन मुझे क्या समझने की कोशिश कर रहा है।