अजान विवाद के बाद सोनू निगम ने मुंडवाया अपना सिर

By: Kratika Maheshwari Thu, 20 Apr 2017 1:21:36

अजान विवाद के बाद सोनू निगम ने मुंडवाया अपना सिर

जिस प्रकार से बॉलीवुड के सिंगर सोनू निगम ने अपने एक बयान में मस्जिदों में होने वाली सुबह सुबह की अजान पर अपनी तीखी टिप्पणी की थी उसके बाद अब उस पर भी हंगामा हमे सुनने को मिल रहा है।गौरतलब है कि सिंगर सोनू निगम ने अपने ट्वीट में कहा था कि, `मैं मुस्लिम नहीं हूं और मुझे सुबह अजान से जागना होगा। कब तक हम लोगों को ऐसी धार्मिक रीतियों को जबरदस्ती ढोना पड़ेगा।

अब इस पुरे विवाद के बाद पता चला है की सोनू निगम ने अपना सिर मुंडवा लिया है। साथ ही इस;पुरे मामले में सोनू ने कहा है कि में किसी की भी धार्मिक भावना को नुकसान नहीं पहुचाना चाहता हूँ। मैंने सिर्फ और सिर्फ अजान के दौरान बजने वाले तेज लाउडस्पीकर के बारे में बयान दिया था।में किसी भी धर्म के विरुद्ध नहीं हूँ।

sonu nigam,azaan controversy,shaves off,sonunigam shaves of his hair,namaz,bollywod singer,bollywood news

गौरतलब है की इस पुरे ही मामले में सिंगर सोनू निगम के अजान पर किए विवादित ट्वीट के खिलाफ पश्चिम बंगाल माइनॉरिटी यूनाइटेड काउंसिल के वाइस प्रेसीडेंट सैयद शा कादिरी ने फतवा जारी कर कहा था कि, अगर सोनू निगम को जो गंजा करेगा और पुराने जूते की माला पहनाएगा उसे 10 लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा। जिसके बाद सोनू ने भी अपने एक ट्वीट में कथा था कि, दोपहर 2 बजे अलीम मेरे घर आकर मेरा सिर गंजा करेगा। 10 लाख रुपये तैयार रखना मौलवी. साथ ही सैयद शा कादिरी ने कहा कि सोनू निगम राष्ट्रद्रोही है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com