सोनभद्र हत्याकांड: पीड़ित परिवारों से मिलने की जिद पर अड़ीं प्रियंका गांधी, रात भर मनाते रहे अफसर

By: Pinki Sat, 20 July 2019 09:00:36

सोनभद्र हत्याकांड: पीड़ित परिवारों से मिलने की जिद पर अड़ीं प्रियंका गांधी, रात भर मनाते रहे अफसर

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में जमीन विवाद में 10 लोगों की हत्या के बाद उपजे सियासी विवाद के बीच शुक्रवार को कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी पीड़ित परिवार से मिलने पहुंची, हालांकि प्रियंका गांधी को वहां हिरासत में ले लिया गया। प्रियंका गांधी को रोकने के लिए शुक्रवार को वाराणसी के 3 एएसपी, 5 सीओ और 12 थानेदारों के अलावा पुलिस लाइन से फोर्स बुलाई गई, इसके बावजूद प्रियंका गांधी अपनी जिद पर कायम है। प्रियंका ने जमानत के लिए पर्सनल बॉन्ड देने से इनकार कर दिया और मिर्जापुर जिले के एक गेस्टहाउस में ठहरीं, जहां उन्हें अपने समर्थकों के साथ सड़क पर बैठने के बाद ले जाया गया। वह लगातार मांग करती रहीं कि उन्हें पीड़ित परिवारों से मिलने और आगे बढ़ने की अनुमति दी जाए।

पुलिस उपमहानिरीक्षक पीयूष कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि जिला मजिस्ट्रेट और पुलिस अधीक्षक चुनार के गेस्टहाउस में गांधी के संपर्क में थे ताकि उन्हें आगे की यात्रा न करने के लिए राजी किया जा सके। शुक्रवार देर रात तक प्रशासन और प्रियंका के बीच गतिरोध खत्म होने का कोई संकेत नहीं दिखा। अतिथिगृह में प्रियंका के साथ मौजूद उत्तर प्रदेश कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता अजय कुमार लल्लू ने कहा, 'हमने स्पष्ट रूप से कहा है, या तो हम पीड़ितों से मिलें या हमें जेल भेजें।' कांग्रेस नेता लल्लू सिंह ने यह भी कहा कि जिस चुनार गेस्ट हाऊस में प्रियंका गांधी रुकी हुई हैं, वहां अभी भी बिजली और पानी की व्यवस्था नहीं हैं। उन्होंने बताया कि रात में कांग्रेस कार्यकर्ता अपने खर्च से जेनरेटर लेकर आए, लेकिन उसने भी काम नहीं किया।

अब खबर आ रही है कि प्रियंका गांधी थोड़ी देर बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकती हैं। कल पूरी रात प्रियंका मिर्जापुर के चुनार गेस्ट हाउस में रुकी और वहीं सोई। कांग्रेस नेताओं का दावा है कि गेस्ट हाउस में पानी और बिजली की कोई व्यवस्था नहीं है। प्रियंका सोनभद्र में पीड़ित परिवार से मिलने को लेकर कल दोपहर से अड़ी हुईं हैं।

प्रियंका गांधी के सोनभद्र जाने की जिद पर अब कमिश्नर ने नया प्रशासनिक आदेश दिया है। सोनभद्र में मीरजापुर-भदोही के रास्ते में प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। तृणमूल कांग्रेस के 3 सांसद और 2 विधायकों का प्रतिनिधिमंडल आज सोनभद्र जाने के लिए वाराणसी पहुंचेगा। हालांकि उन्हें भी सोनभद्र जाने से रोका जाएगा।

प्रियंका को हिरासत में लेने की सूचना के बाद पहुंचे कार्यकर्ता

प्रियंका को हिरासत में लिए जाने की सूचना पर वाराणसी, मिर्जापुर, सोनभद्र के कार्यकर्ता चुनार किले पहुंचने लगे। शाम पांच बजे तक किले के बाहर करीब तीन सौ से ज्यादा की भीड़ लग गई थी। शाम पांच बजे डीएम अनुराग पटेल और एसपी अवधेश कुमार पांडेय ने प्रियंका गांधी से वाराणसी जाने का अनुरोध किया। इस पर उन्होंने कहा कि वह जाएंगी तो सोनभद्र, नहीं तो पूरी रात चुनार किले में ही गुजारेंगीं। इससे पहले प्रियंका गांधी का काफिला दिन में करीब 11 बजे वाराणसी से नारायणपुर पुलिस चौकी के पास पहुंचा तो पुलिस ने उन्हें रोक लिया। उन्होंने पुलिस वालों से पूछा कि किसके आदेश पर और क्यों रोका गया गया है? उन्होंने रोके जाने संबंधी लिखित आदेश की कॉपी भी मांगी। लेकिन आदेश न दिखा पाने पर वह चौकी के सामने ही धरने पर बैठ गईं थीं।

करीब एक घंटे बाद प्रशासन ने उन्हें हिरासत में ले लिया। उनके साथ वाराणसी के पूर्व विधायक अजय राय, ललितेशपति त्रिपाठी भी धरने पर बैठे। प्रियंका गांधी डीएम और एसएसपी वाराणसी से भी रोके जाने संबंधी लिखित आदेश दिखाने को कह रही थीं। बाद में एसडीएम चुनार प्रियंका गांधी को अपनी गाड़ी से चुनार किले के गेस्ट हाउस ले गए।


प्रियंका ने किया ट्वीट

शुक्रवार रात को कई ट्वीट्स में गांधी ने अपनी मांगों को दोहराया और कहा कि वह प्रभावित ग्रामीणों से मिलने के अपने फैसले को नहीं बदलेंगीं। प्रियंका गांधी नेने लिखा, 'मैं नरसंहार का दंश झेल रहे गरीब आदिवासियों से मिलने, उनकी व्यथा-कथा जानने आयी हूँ। जनता का सेवक होने के नाते यह मेरा धर्म है और नैतिक अधिकार भी। उनसे मिलने का मेरा निर्णय अडिग है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश प्रशासन द्वारा मुझे पिछले 9 घंटे से गिरफ़्तार करके चुनार किले में रखा हुआ है। प्रशासन कह रहा है कि मुझे 50,000 की जमानत देनी है अन्यथा मुझे 14 दिन के लिए जेल की सज़ा दी जाएगी, मगर वे मुझे सोनभद्र नहीं जाने देंगे ऐसा उन्हें ‘ऊपर से ऑर्डर है’।

प्रियंका ने लिखा, 'मैंने न कोई क़ानून तोड़ा है न कोई अपराध किया है।बल्कि सुबह से मैंने स्पष्ट किया था कि प्रशासन चाहे तो मैं अकेली उनके साथ पीड़ित परिवारों से मिलने आदिवासियों के गाँव जाने को तैयार हूँ या प्रशासन जिस तरीके से भी मुझे उनसे मिलाना चाहता है मैं तैयार हूँ।'

प्रियंका गांधी ने कहा कि

प्रियंका ने कहा कि - 'मगर इसके बावजूद उप्र सरकार ने यह तमाशा किया हुआ है। जनता सब देख रही है। मैं इस संदर्भ में जमानत को अनैतिक मानती हूँ और इसे देने को तैयार नहीं हूँ। मेरी साफ माँग है कि मुझे पीड़ित आदिवासियों से मिलने दिया जाय। सरकार को जो उचित लगे वह करे। अगर सरकार पीड़ितों से मिलने के अपराध के लिए मुझे जेल में डालना चाहें तो मैं इसके लिए पूरी तरह से तैयार हूँ।'

ट्रामा सेंटर गईं थी प्रियंका

इससे पहले, पूर्वी यूपी की प्रभारी कांग्रेस नेता ने सोनभद्र से 60 किलोमीटर दूर वाराणसी के बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में कुछ घायलों से मुलाकात की थी। सोनभद्र की ओर जाते समय उसे वाराणसी-मिर्जापुर मार्ग पर नारायणपुर में रोका गया। कांग्रेस अध्यक्ष के पद से इस्तीफा देने वाले राहुल गांधी ने पुलिस कार्रवाई को अवैध गिरफ्तारी कहा।

जैसे ही कांग्रेस नेता समर्थन में बाहर आए और पार्टी कार्यकर्ताओं ने यूपी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया, तृणमूल कांग्रेस ने घोषणा की कि वह शनिवार को राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन की अध्यक्षता में चार सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल भेजेंगे। कांग्रेस ने भी अपने कार्यकर्ताओं को सभी राज्यों में धरने के विरोध में धरने का नेतृत्व करने के लिए कहा है।

यूपी वेस्ट के कांग्रेस महासचिव प्रभारी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि प्रियंका को हिरासत में लेना लोकतंत्र का 'खुला अपमान' है। उन्होंने एक ट्वीट में कहा, 'पीड़ितों के परिवारों से मिलना और संवेदना व्यक्त करना जन प्रतिनिधियों की जिम्मेदारी है। सरकार ने लोकतंत्र को कुचलने का प्रयास किया है, जो बहुत ही निंदनीय है।'

कांग्रेस ने पूछा सवाल

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने एक ट्वीट में पूछा कि 'क्या यूपी सरकार गांधी को गिरफ्तार करके और उन्हें चुनार में रखकर 10 आदिवासियों की हत्याओं को कवर कर पाएगी?' यूपी के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि यह सुनिश्चित करना सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है कि स्थिति आगे न बढ़े, चाहे वह सत्ता पक्ष हो या विपक्ष। उन्होंने कहा, 'विपक्ष को लोगों के बीच सामंजस्य बनाने में मदद करनी चाहिए।'

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com