नन से बनी दुल्हन- सोफिया हयात
By: Kratika Wed, 26 Apr 2017 12:35:52
बिग बॉस 7' की प्रतिभागी रह चुकीं मॉडल-अभिनेत्री सोफिया हयात पिछले दिनों
नन बनने के बाद सुर्खियों में थी। एकबार फिर वे चर्चाओं में आ गई है, दरअसल
सोफिया शादी के बंधन में बंध गई है। पिछले दिनों ही सोफिया ने अपनी सगाई
की घोषणा इंस्टाग्राम पर की थी। 24 अप्रैल को सोफिया ने अपने मंगेतर व्लाद सतनेस्कू संग शादी कर ली।
सोफिया और व्लाद सतनेस्कू की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई
है। सोफिया गोल्डन कलर के गाउन में बेहद ही खूबसूरत और ग्लैमरस दिख रही
है। शादी में सोफिया के क्लोज फ्रेंड्स और फैमिली मेंबर्स ही मौजूद थे।
सोफिया के पति इंटीरियर डिजाइनर हैं। सोफिया की शादी
की एक और खास बात यह है कि सोफिया ने व्लाद को सिर्फ एक हफ्ते डेट किया था
और फिर सगाई का ऐलान कर दिया था।
सोफिया ने पिछले साल मई में खुलासा किया था कि वे नन बन गई थी। नन बनने के बाद सोफिया ने कई विवादित बयान दिये थे। नन बनने के बाद सोफिया ने कहा था कि वे शादी नहीं करेंगी,लेकिन अब सोफिया ने शादी कर ली है।