24 अगस्त से होगी jio फोन की प्री-बुकिंग, जाने कैसें कराए बुकिंग
By: Priyanka Maheshwari Wed, 23 Aug 2017 4:11:29
रिलायंस जियो आए दिन अपने नए- नए ऑफर लांच कर रही है। रिलायंस जियो ने कुछ ही महीनो में भारत में पुरे बाजार में अपना अधिकार जमा लिया है। रिलायंस जियो ने हाल ही में अपना सबसे सस्ता फोन लॉन्च किया है। ये फोन सबसे कम दाम में लोगो तक पहुंचाया जाएगा। ये जियो फोन की 15 अगस्त से बीटा टेस्टिंग हो रही थी और अब कल यानी 24 अगस्त से फोन की प्री-बुकिंग आम लोगों के लिए शुरू होगी। रिलायंस का लक्ष्य एक सप्ताह में 40 से 50 लाख जियो फोन बेचने की है। आइए बताते है इस फोन की बुकिंग के बारे में...
जानकारीं के अनुसार बता दे कि देश भर के 700 शहरों में रिलायंस डिजिटल के स्टोर हैं। इसके अलााव 1,0772 जियो सेंटर्स हैं जहां से करीब 10 लाख रिटेलर्स को कवर किया जाता है। जियो फोन की बुकिंग 2 तरीके से होगी। पहला ऑनलाइन और दूसरा ऑफलाइन यानी दुकानों से जियो फोन की बुकिंग होगी।
जियो फोन के ऑनलाइन बुकिंग के टाइम की पूरी जानकारी नहीं मिली है लेकिन कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो फोन की बुकिंग 24 अगस्त की सुबह 10 बजे से होगी। अगर आप फोन को ऑनलाइन बुक करना चाहते हैं तो माय जियो ऐप और JIO.COM से बुकिंग कर सकते हैं। वहीं कई रिटेलर्स ने तो प्री-बुकिंग शुरू भी कर दी है। इसके अलावा आप फोन की प्री-बुकिंग जियो स्टोर या रिलायंस डिजिटल स्टोर से भी कर सकते हैं। अच्छी बात यह है कि प्री-बुकिंग के दौरान आपको कोई पैसा नहीं देना है।
दुकान से फोन बुक करने के लिए आपको अपने आधार कार्ड की फोटो कॉपी और एक फोटो देने होंगे। उसके बाद फोन बुक हो जाएगा और आपको एक टोकन मिल जाएगा। फोन लेते समय आपको टोकन देना होगा और उसी समय आपको सिक्योरिटी के तौर पर 1,500 रुपये देने होंगे जिन्हें आप 3 साल बाद फोन को वापस करके ले सकते हैं।
जानकारी के अनुसार, एक आधार कार्ड पर केवल एक ही फोन लिया जा सकता है। फोन की डिलीवरी 1 सितंबर से लेकर 4 सितंबर के बीच शुरू की जाएगी, हालांकि यह भी हो सकता है कि ज्यादा बुकिंग के कारण फोन की डिलीवरी में देर भी हो जाए। तो जल्दी हो जाएं तैयार फोन की बुकिंग के लिए।