भारत के दूसरे दलित राष्ट्रपति बने रामनाथ कोविंद

By: Priyanka Maheshwari Thu, 20 July 2017 4:46:21

भारत के दूसरे दलित राष्ट्रपति बने रामनाथ कोविंद

देश के 14वें राष्‍ट्रपति के तौर पर एनडीए के रामनाथ कोविंद का नाम लगभग तय हो गया है। गुरुवार सुबह 11 बजे से संसद भवन में चल रही मतगणना में उन्‍हें 50 फीसदी से ज्‍यादा वोट मिले हैं। अब से कुछ देर बाद रामनाथ कोविंद के देश के राष्‍ट्रपति बनने का औपचारिक ऐलान कर दिया जाएगा। लोकसभा के जनरल सेक्रेटरी इसका ऐलान करेंगे और उन्‍हें प्रमाणपत्र प्रदान करेंगे।

मतगणना के पहले और दूसरे राउंड में रामनाथ कोविंद ने विपक्ष की मीरा कुमार से काफी बढ़त बनाई हुई थी। पहले राउंड में कोविंद को जहां 60683 वोट वैल्‍यू मिले थे, वहीं मीरा कुमार के खाते में 22941 वोट वैल्‍यू गए हैं। पहली राउंड के आंकड़ों के मुताबिक एनडीए उम्‍मीदवार रामनाथ कोविंद को 552 सांसदों ने वोट दिया है। जबकि मीरा कुमार के पक्ष में 225 सांसदों के वोट गए हैं। गौरतलब है कि देश का नया राष्‍ट्रपति चुनने के लिए करीब 99 फीसदी मतदान हुआ था। 25 जुलाई को नए राष्‍ट्रपति शपथ लेंगे।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com