राजस्थान : अरावली एक्सप्रेस का नाम अमरापुर एक्सप्रेस करने के लिए रेलमंत्री का आभार
By: Priyanka Maheshwari Tue, 19 June 2018 8:18:50
जयपुर । जयपुर से मुंबई के बीच चलने वाली अरावली एक्सप्रेस अब अमरापुर एक्सप्रेस के नाम से संचालित होगी। रेल मंत्रालय द्वारा जारी किये गयेे निर्देशों की अनुपालना में रेलवे बोर्ड ने आदेश जारी कर अरावली एक्सप्रेस का नाम परिवर्तित कर अमरापुर एक्सप्रेस कर दिया है। अब यह ट्रेन अमरापुर एक्सप्रेस के नाम से जानी जायेगी।
रेल मंत्रालय के निर्देश पर अरावली एक्सप्रेस का नाम बदलकर अमरापुर एक्सप्रेस कर दिया गया है। जयपुर (शहर) सांसद श्री रामचरण बोेहरा अरावली एक्सप्रेस का नामकरण अमरापुर एक्सप्रेस करने के लिए काफी समय से निरन्तर प्रयास कर रहे थे, जिनके प्रयास अब रंग लाए है और इन्हें सफलता मिली है।
सांसद श्री रामचरण बोेहरा ने अरावली एक्सप्रेस का नाम परिवर्तित कर अमरापुर एक्सप्रेस करने के लिए रेल मंत्री श्री पीयुष गोयल का आभार व्यक्त किया है। जयपुर स्थित अमरापुर स्थान सिंधी समाज का मुख्य पवित्र एवं श्रृद्धा स्थल है। यहां देश के कोने-कोने से सिंधी समुदाय के लोग आते हैं।