पाकिस्तानी बच्चे के लिए जुटा श्रीगंगानगर, कोई बना मौसा तो कोई मामा

By: Pinki Sat, 30 Jan 2021 11:05:00

पाकिस्तानी बच्चे के लिए जुटा श्रीगंगानगर, कोई बना मौसा तो कोई मामा

राजस्थान के श्रीगंगानगर में पिछले दाे-तीन दिनाें से शहर के कई लोग एक पाकिस्तानी परिवार की आवभगत में जुटे हैं। पाकिस्तान के सिंध प्रांत के इस परिवार की महिला रामीदेवी ने जिला अस्पताल में बुधवार रात को बच्चे को जन्म दिया था। दरअसल, रामीदेवी उन पाकिस्तानी नागरिकों में से हैं, जिन्हें पिछले साल पाकिस्तान वापस जाना था। लेकिन कोरोना के चलते परिवार को गुजरात में रुकना पड़ा। फिर अभी जब हालात सामान्य हुए तो ये लोग बस से वाघा बॉर्डर के लिए निकले थे। तभी रास्ते में रामीदेवी को प्रसव पीड़ा हुई और श्रीगंगानगर पहुंचने तक उन्होंने बस में ही बच्चे को जन्म दे दिया। इसके बाद उन्हें और उनके परिवार को रुकना पड़ा। बाकी यात्री रवाना हो गए।

जैसे ही बच्चे के जन्म की खबर शहर के लोगों को लगी तो उनकी मदद के लिए उमड़ पड़े। किसी ने नवजात को कपड़े दिए। कोई उसके मौसा-मौसी बनकर उपहार लाए, तो कुछ लोग बच्चे और मां के लिए खाना ले आए। निस्वार्थ सेवा रसोई ने फल, गर्म कपड़े आदि दिए। यही नहीं, गुरुवार को सबने मिलकर बच्चे का नाम रख दिया, ‘गंगा सिंह’। उन महाराज गंगा सिंह का नाम, जिन्होंने श्रीगंगानगर बसाया है।

ये भी पढ़े :

# जोधपुर : पुलिस को मिली 48 घंटे में सफलता, दो नकबजन के साथ ज्वैलर गिरफ्तार

# कोटा : दुष्कर्मी को मिली 20 साल की सजा, नाबालिक से संबंध बना किया था गर्भवती

# उदयपुर : तेज रफ्तार बस ने ली बुजुर्ग महिला की जान, आक्रोशित लोगों ने की बस में तोड़फोड़

# पोकरण : हादसे का शिकार हुआ भारतीय सेना का एक जवान, कार-ट्रक भिड़ंत में गंवाई जान

# भरतपुर: 5 महीने से कोरोना संक्रमित महिला निकली एचआईवी पॉजिटिव

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com