राजस्थान : राजस्व लोक अदालत अभियानः 'न्याय आपके द्वार-2018' जयपुर जिले में 87 हजार से अधिक प्रकरणों का निस्तारण

By: Priyanka Maheshwari Tue, 12 June 2018 10:25:35

राजस्थान : राजस्व लोक अदालत अभियानः 'न्याय आपके द्वार-2018' जयपुर जिले में 87 हजार से अधिक प्रकरणों का निस्तारण

जयपुर । जयपुर जिले में राजस्व लोक अदालत-न्याय आपके द्वार अभियान के चौथे चरण में सोमवार तक उपखण्ड अधिकारी, सहायक कलक्टर एवं तहसीलदारों के स्तर पर आयोजित शिविरों में 87 हजार 7 प्रकरणों का निस्तारण किया गया है। जिला कलक्टर श्री सिद्धार्थ महाजन ने बताया कि उपखण्ड अधिकारियाें एवं सहायक कलक्टर स्तर पर आयोजित शिविरों में 7 हजार 67 एवं तहसीलदारों के स्तर पर शिविरों में 79 हजार 940 प्रकरणों का निस्तारण हुआ है।

जिला कलक्टर ने बताया कि जयपुर जिले में तहसीलदारों के स्तर पर आमेर, किशनगढ़ रेनवाल, कोटपूतली, चाकसू, चौमू, जमवारामगढ़, फुलेरा, बस्सी, विराटनगर, शाहपुरा व सांगानेर में सोमवार को आयोजित 12 राजस्व लोक अदालत शिविरों में 2 हजार 999 प्रकरणों का निस्तारण किया गया है। इसमें एल.आर.एक्ट 135 के तहत नामान्तकरण के 510, खाता दुरूस्ती के 451, खाता विभाजन के 130 व सीमाज्ञान के 14 प्रकरणाें का निस्तारण किया गया। इसके अलावा 751 राजस्व रिकार्ड की नकल प्रदान की गई तथा 1122 अन्य प्रकरणों का निस्तारण किया गया। साथ ही सीमाज्ञान के लिए 17 आवेदन भी प्राप्त किये गये।

जिला कलक्टर ने बताया कि जिले मेें उपखण्ड अधिकारियों एवं सहायक कलक्टर के स्तर पर सोमवार को चौमू, जमवारामगढ, दूदू, शाहपुरा, सांभर, आमेर, कोटपूतली, बस्सी, सांगानेर, जयपुर, फागी, विराटनगर, शाहपुरा व चाकसू उपखण्ड में आयोजित 11 राजस्व लोक अदालत के शिविरों में 227 प्रकरणों का निस्तारण किया गया है। इनमेेंं एक्ट 53 में आपसी सहमति से विभाजन के 19 तथा एक्ट 88 में खातेदारी अधिकार के 39 प्रकरण निस्तारित करते हुए लोगों को लाभान्वित किया गया। एक्ट 136 के तहत इन्द्राज दुरूस्ती के 64, एक्ट 188 में स्थाई निषेधाज्ञा के 15, इजराय के 33, एक्ट 83, 183 व 212 आर.टी एक्ट के 56 तथा रास्ते संबंधी एक प्रकरणों का निस्तारण किया गया। इनमें 129 पुराने व 98 नये प्रकरण शामिल है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com