अब सिर्फ सर्जिकल स्ट्राइक से काम नहीं चलेगा, लाहौर और इस्लामाबाद सहित पाकिस्तान के अंदरूनी हिस्सों पर हमला करे मोदी सरकार: शिवसेना

By: Pinki Sun, 17 Feb 2019 02:58:00

अब सिर्फ सर्जिकल स्ट्राइक से काम नहीं चलेगा, लाहौर और इस्लामाबाद सहित पाकिस्तान के अंदरूनी हिस्सों पर हमला करे मोदी सरकार: शिवसेना

पुलवामा आतंकवादी हमले (Pulwama Terror Attack) के बाद नरेंद्र मोदी सरकार (Modi Government) द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में शिवसेना (Shiv Sena) ने कहा कि अब सिर्फ सर्जिकल स्ट्राइक करने से नतीजे नहीं निकलने वाले और वक्त आ गया है कि लाहौर और इस्लामाबाद सहित पाकिस्तान (Pakistan) के अंदरूनी हिस्सों में हमले किए जाएं। शिवसेना (Shiv Sena) के सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) की अध्यक्षता में हुई सर्वदलीय बैठक में शिरकत करने के बाद पत्रकारों को बताया कि नरेंद्र मोदी सरकार को वह करना चाहिए जो पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने किया था। सरकार की ओर से बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में सभी प्रमुख पार्टियों के नेताओं ने शिरकत की। भाजपा और कांग्रेस सहित सभी पार्टियों ने एक प्रस्ताव पारित कर आतंकवादी हमले और सीमा-पार से उसे मिल रहे समर्थन की निंदा की। विपक्षी सदस्यों ने इस चुनौती से निपटने में सरकार को पूरा समर्थन दिया। भारत ने जम्मू-कश्मीर के उरी में थलसेना की शिविर पर हुए आतंकवादी हमले के जवाब में 2016 में पाकिस्तान से लगी सीमा के पार आतंकवादी ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राइक की थी। पुलवामा आतंकवादी हमले के बाद आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत की दृढ़ता दिखाते हुए आज सभी राजनीतिक पार्टियों ने इस बात को रेखांकित किया कि वे देश की एकता और अखंडता की रक्षा करते हुए आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में अपने सुरक्षा बलों के साथ एकजुटता से खड़ी हैं।

pakistan,shiv sena pulwama terror attack,pulwama attack news,jaish e mohammad,pulwama news,surgical strike ,शिवसेना, पुलवामा आतंकवादी हमला, अवंतीपुरा आतंकवादी हमला, सीआरपीएफ, पाकिस्तान, लाहौर

राउत ने कहा, ‘सिर्फ सर्जिकल स्ट्राइक से काम नहीं चलने वाला, अब लाहौर और इस्लामाबाद तक हमले करने होंगे। मोदी सरकार को वह करना चाहिए जो इंदिरा गांधी की सरकार ने किया था।’

बता दे कि इंदिरा गांधी के शासनकाल में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ 1971 का युद्ध जीता था।

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में बीते गुरूवार को सीआरपीएफ के एक काफिले पर फिदायीन हमला हुआ जिसमें इस अर्धसैनिक बल के कम से कम 40 जवान शहीद हो गए। पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com