पुलवामा हमला : भारत की नई नीति, हम किसी को छेड़ते नहीं, मगर छेड़ने वालों को छोड़ते नहीं : PM मोदी
By: Priyanka Maheshwari Sat, 16 Feb 2019 5:05:28
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा (Pulwama Terror Attack) में हुए आतंकी हमले में 40 सीआरपीएफ (CRPF) जवानों की शहादत के बाद देश में गुस्से का माहौल है। गुरुवार को आतंकी हमले में शहीद हुए 40 जवानों को देश अंतिम विदाई दे रहा है, वहीं दूसरी तरफ सरकार अपनी रणनीति बनाने में जुटी हुई है। आज संसद भवन में गृह मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक हुई। बैठक में एक सुर में आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई को लेकर चर्चा हुई। वही इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने एक बार फिर से महाराष्ट्र में विकास परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास के अवसर पर पाकिस्तान को चेताया है। पीएम मोदी ने एक बार फिर से दोहराया है कि सरकार जवानों के खून का बदला जरूर लेगी। वहीं, पीएम मोदी (PM Modi) ने सख्त लहजे में कहा कि भारत की अब नई नीति है और इसके अनुसार हम पहले किसी को छेड़ते नहीं और अगर कोई छेड़े तो हम उसे छोड़ते भी नहीं। महाराष्ट्र के धुले में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज एक ऐसे समय पर मैं आप सभी के बीच में आया हूं जब पुलवामा में हमारे जवानों पर हमले को लेकर देश आक्रोशित है। एक तरफ देश गुस्से में है तो दूसरी तरफ हर आंख नम है। एक देश के नाते हमारा काम यहीं से शुरु होता है। जिन्होंने अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया, उनके परिवार के साथ हम हमेशा खड़े रहें। ये संयम का समय है, संवेदनशीलता का समय है, ये शोक का समय है। लेकिन हर परिवार को मैं ये भरोसा देता हूं कि हर आंसू का जवाब लिया जाएगा। पीएम मोदी ने पुलवामा हमले का जिक्र करते हुए कहा, 'भारत नई रीति और नई नीति का देश है, ये अब दुनिया भी अनुभव करेगी। भारत की ये नीति रही है कि हम किसी को छेड़ते नहीं हैं, लेकिन नए भारत को किसी ने छेड़ा तो वो छोड़ता भी नहीं है।'
एक देश के नाते हमारा काम यहीं से शुरु होता है।
— BJP (@BJP4India) February 16, 2019
जिन्होंने अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया, उनके परिवार के साथ हम हमेशा खड़े रहें।
ये संयम का समय है, संवेदनशीलता का समय है, ये शोक का समय है।
लेकिन हर परिवार को मैं ये भरोसा देता हूं कि हर आंसू का जवाब लिया जाएगा : पीएम मोदी pic.twitter.com/dFu9l69TK6
भारत नई नीति और नई रीति का देश है। ये अब दुनिया भी अनुभव करेगी।
— BJP (@BJP4India) February 16, 2019
बंदूक चलाने वाला हो या बंदूक पकड़ाने वाला, बम दागने वाला या बम देने वाला, हमारे बहादुर सुरक्षा बल किसी को चैन से सोने नहीं देंगे : पीएम श्री नरेन्द्र मोदी pic.twitter.com/b3lu8gkB3e
भारत नई रीति और नई नीति का देश है, ये अब दुनिया भी अनुभव करेगी।
— BJP (@BJP4India) February 16, 2019
भारत की ये नीति रही है कि हम किसी को छेड़ते नहीं हैं, लेकिन नए भारत को किसी ने छेड़ा तो वो छोड़ता भी नहीं है : पीएम मोदी pic.twitter.com/PGH2qAhPL3
महाराष्ट्र के पुणे में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'आज एक ऐसे समय पर मैं आप सभी के बीच में आया हूं जब पुलवामा में हमारे जवानों पर हमले को लेकर देश आक्रोशित है। एक तरफ देश गुस्से में है तो दूसरी तरफ हर आंख नम है। एक देश के नाते हमारा काम यहीं से शुरु होता है। जिन्होंने अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया, उनके परिवार के साथ हम हमेशा खड़े रहें। ये संयम का समय है, संवेदनशीलता का समय है, ये शोक का समय है। लेकिन हर परिवार को मैं ये भरोसा देता हूं कि हर आंसू का जवाब लिया जाएगा'
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) आज महाराष्ट्र के यवतमाल और धुले जिले का दौरे पर हैं। जहां उन्होंने कई परियोजनाओं की शुरुआत की। विदर्भ के यवतमाल में प्रधानमंत्री, आदिवासी छात्रों के लिए एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय का उद्घाटन किया। इसके अलाव प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाए गये घरों की चाभियां कुछ लाभार्थियों को सौंपी। इस दौरान उन्होंने एक जनसभा को भी संबोधित किया।
पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि देश तरक्की के पीछे कई बलिदानों का योगदान है। उन्होंने कहा कि मैं जानता हूं कि हम सभी किस गहरी वेदना से गुजर रहे हैं। पुलवामा में जो हुआ, उसको लेकर आपके आक्रोश को मैं समझ रहा हूं। यहां महाराष्ट्र के 2 वीर सपूतों ने पुलवामा में अपने प्राणों की आहूति दी है। पीएम मोदी ने कहा कि इन शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा, आतंकी संगठनों ने, आतंक के सरपरस्तों ने जो गुनाह किया है, वो चाहे जितना छिपने की कोशिश करें, उन्हें सज़ा जरूर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि सैनिकों में और विशेषकर CRPF में जो गुस्सा है, वो भी देश समझ रहा है, इसलिए सुरक्षाबलों को खूली छूट दी गई है।