कांग्रेस का पीएम मोदी पर हमलाः देश जब पुलवामा हमले के शहीदों के गम में डूबा था, PM मोदी चाय-नाश्ते और फिल्म की शूटिंग में व्यस्त थे

By: Priyanka Maheshwari Thu, 21 Feb 2019 12:55:58

कांग्रेस का पीएम मोदी पर हमलाः देश जब पुलवामा हमले के शहीदों के गम में डूबा था, PM मोदी चाय-नाश्ते और फिल्म की शूटिंग में व्यस्त थे

पुलवामा में हुए आतंकी हमले को लेकर अब राजनीति भी शुरू हो गई है। गुरुवार को कांग्रेस ने पीएम नरेंद्र मोदी(PM Modi) पर हमला बोलते हुए कहा कि पुलवामा हमले (Pulwama Terror Attack ) के बाद पूरा देश जब गम में डूबा था और शहीदों को श्रद्धांजलि दे रहा था उस समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) जिम कॉर्बेट पार्क (Jim Corbett National Park ) में फिल्म की शूटिंग में व्यस्त थे।

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि तीन बजकर दस मिनट पर ही हमले की खबर आ गई थी। पांच बजकर 15 मिनट पर कांग्रेस ने भी रिएक्शन दे दिया था। मगर, मोदी जी क्या कर रहे थे। मोदी जी की दिनचर्या बता रहा हूं। दिन भर पार्क का भ्रमण करने के बाद नौका विहार और शूटिंग करवा रहे थे। छह बजकर 45 मिनट तक फिल्म की शूटिंग करते हैं, नौका विहार करते हैं। पीएम राम नगर के गेस्ट हाउस में भी कुछ देर रुके और फिर चले गए। शाम छह बजकर 30 मिनट पर धनगढ़ी गेट पहुंचे और अधिकारियों से दस मिनट तक वार्ता की। फिर उनका काफिल निकला।वहां स्थानीय लोगों ने नरेंद्र मोदी जिंदाबाद नारे लगाए। पीएम ने भी सभी का अभिवादन किया। देश हमारे शहीदों के शरीर के टुकड़े चुन रहा था, मगर पीएम नारे लगवा रहे थे। वह राम नगर के फीडर गेस्ट हाउस रुके और चाय-नाश्ता किए। पूरे देश के चूल्हे बंद थे, तब गुरुवार को सात बजे वह चाय-नाश्ते का आनंद ले रहे थे। यह है इस देश के पीएम की असली वास्तविकता। इससे ज्यादा शर्मनाक व्यवहार किसी पीएम का नहीं हो सकता।

कांग्रेस ने पूछा कि क्या दुनिया में इस तरह का कोई प्रधानमंत्री होगा? कांग्रेस (Congress) ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा BJP) के अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) अपनी रैलियों में पुलवामा हमले पर राजनीति करने से नहीं चूक रहे और भाजपा शहीदों का अपमान कर रही है।

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, 'पुलवामा आतंकवादी हमले के बाद जब पूरा देश शहीदों के गम में डूबा था और उन्हें अश्रुपूरित श्रद्धांजलि दे रहा था उस समय प्रधानमंत्री जिम कॉर्बेट पार्ट में फिल्म की शूटिंग में व्यस्त थे। उनकी यह शूटिंग देर शाम तक चली। क्या दुनिया में इस तरह का कोई प्रधानमंत्री है? मेरे पास ऐसे प्रधानमंत्री के लिए कोई शब्द नहीं है।' रणदीप सिंह सुरजेवाला ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि यह मैं नहीं आपके पत्रकार साथी कह रहे हैं। जिन्होंने मोदी के दौरे का कार्यक्रम कवर किया है। कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने दावे के समर्थन में अखबारों की कटिंग और कथित तस्वीरें दिखाईं। कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने जवानों की शहादत पर राष्ट्रीय शोक की घोषणा न होने पर भी मोदी सरकार की आलोचना की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय शोक की घोषणा नहीं की। ताकि सरकारी खर्च पर होने वालीं राजनीतिक सभाएं रुक न जाएं। जब शहीदों के शव एयरपोर्ट पर थे, तब झांसी के कार्यक्रम से प्रधानमंत्री मोदी एक घंटा देरी से आए। फिर पहले अपने घर गए सीधे एयरपोर्ट नहीं। पीएम मोदी के मंत्री शहीदों के शव के साथ सेल्फी ले रहे हैं। मोदी जी अब दक्षिण कोरिया पहुंच गए हैं सैर सपाटे के लिए।

कांग्रेस प्रवक्ता ने सरकार से पांच सवाल पूछे और इन सवालों का जवाब मांगा

- प्रधानमंत्री पुलवामा हमले पर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) और गृह मंत्री की विफलता को स्वीकार क्यों नहीं करते।
- सरकार को यह बताना चाहिए कि आतंकियों तक रॉकेल लांचर और आरडीएक्स कैसे पहुंचे।
- मोदी सरकार ने पुलवामा हमले से 48 घंटे पहले आए आतंकियों के वीडियो को नजरंदाज क्यों किया। 8 फरवरी 2019 के सुरक्षा अलर्ट पर ध्यान क्यों नहीं दिया गया।
- सरकार ने हवाई मार्ग से यात्रा करने सेना एवं बीएसएफ के निवेदन को खारिज क्यों किया।
- पिछले 56 महीनों में जम्मू-कश्मरी में 488 जवान शहीद हुए हैं। नोटबंदी से आतंकी हमले बंद क्यों नहीं हुए।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com