इन तरीकों को अपनाकर आप भी कर सकते है पुलवामा के शहीद परिवारों की मदद, पढ़े पूरी खबर

By: Pinki Mon, 18 Feb 2019 2:44:31

इन तरीकों को अपनाकर आप भी कर सकते है पुलवामा के शहीद परिवारों की मदद, पढ़े पूरी खबर

जम्मू एवं कश्मीर (Jammu-Kashmir) में 1989 में आतंकवाद के सिर उठाने के बाद से अब तक के सबसे जघन्य हमले में गुरुवार को राज्य के पुलवामा जिले में जैश-ए-मोहम्मद के एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से भरी अपनी एसयूवी को सीआरपीएफ (CRPF) की बस से टक्कर मार दी थी, जिसमें कम से कम 40 जवान मौके पर ही शहीद हो गए। आतंकी हमले में सीआरपीएफ (CRPF) जवानों की शहादत से पूरे देश भर में मातम का माहौल है। ऐसे में अब लोग शहीदों के परिवार की मदद के लिए भी हाथ बढ़ा रहे हैं। इसी को देखते हुए सीआरपीएफ ने भी भारत के वीर प्लेटफॉर्म की मदद से चंदा इकट्ठा कर रहा है ताकि देश की खातिर शहीद हुए जवानों के परिवारों को हर मुमकिन मदद की जा सके। बता दें कि भारत के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया भी इसके लिए आगे आया है जहां देशवासी यूपीआई के जरिए भारत के वीर को डोनेट कर सकते हैं। तो चलिए आज हम आपको कुछ ऐसे ही आसान से स्टेप्स बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप भारत के वीर वेबसाइट पर जाकर दान कर सकते हैं।

- आप सीधे bharatkeveer.gov.in वेबसाइट पर जाकर भी डोनेट कर सकते हैं और शहीदों के परिवार की मदद कर सकते हैं।

- हेवी ट्रैफिक की वजह से कई बार आपको ये वेबसाइट थोड़ा धीमा मिलेगा तो ऐसे वक्त में आप एसबीआई यूपीआई की मदद से भी ट्रांसफर कर सकते हैं।

- बता दें कि जितने भी ट्रांजैक्शन एसबीआई यूपीआई के जरिए किए जाएंगे वो सभी भारत के वीर कोर्पस में जाएगा।

- एसबीआई यूजर्स डायरेक्ट भी कर सकते हैं इसके लिए उन्हें ये जानकारी लेनी होगी।

नाम- भारत के वीर

अकाउंट नंबर- 36724508925
ब्रांच- नई दिल्ली मेन ब्रांच (0691)
IFSC कोड- SBIN0000691


इसके लिए आपको सबसे पहले अपने अकाउंट में लॉग इन करना होगा और फिर 'अदर पेमेंट' ऑप्शन में जाकर भी आप डोनेशन पर क्लिक कर इसे कर सकते हैं। इसके लिए आपको भारत के वीर चुनना होगा और फिर मेनू में जाना होगा। वहां जानकारी भरकर आप पैसे को ट्रांसफर कर सकते हैं।

- नॉन SBI यूजर्स भारत के वीर को ऊपर दिए अकाउंट नंबर की मदद से भेज सकते हैं।

- मोबाइल से यूपीआई ट्रॉंजैक्शन करने के लिए यूजर्स UPI ID या VPA को bharatkeveer@sbi चुन सकते हैं।

- यूपीआई इस्तेमाल करना नहीं जानते तो आप भीम एप डाउनलोड कर सकते हैं और *99# दबाकर स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

- आप पेटीएम का भी इस्तेमाल कर सकते हैं जहां bharatkeveer.gov.in के नाम से आपको एक ऑप्शन दिखेगा। उस ऑप्शन में जाकर आप अपना योगदान दे सकते हैं।

- बता दें कि सिर्फ भारत के वीर ही एक अथॉराइज्ड सरकारी डोनेशन प्लेटफॉर्म है। इसके अलावा और कोई ऐसा प्लेटफॉर्म नहीं है। इसलिए हमेशा इस बात का ध्यान रखें।

- दान करने के लिए सबसे पहले आपको वेबसाइट www।bharatkeveer.gov.in पर जाना होगा। होम पेज पर आपको ‘दान करने के लिए यहां क्लिक करें’ (CLICK HERE TO CONTRIBUTE) के लिंक को क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको पुलावामा हमले में शहीद हुए जवानों की फोटो दिखेगी। आप जिस शहीद जवान के परिवार को आर्थिक मदद पहुंचाना चाहते हैं, उसकी फोटो पर क्लिक कर दान कर सकते हैं। शहीदों के फोटो के साथ आपको ये भी जानकारी मिलेगी कि अब तक उसे कितनी आर्थिक मदद मिल चुकी है।

- प्रत्येक वीर के परिवार को अधिकतम 15 लाख रुपये ही दान किए जा सकते हैं। इससे ज्यादा रकम दान करने पर आपको दान की रकम कम करने का विकल्प मिलेगा या शेष सीमा से अधिक की रकम वेबसाइट के वीर कोष में ट्रांसफर हो जाएगी, जो अन्य शहीदों के काम आएगी। 15 लाख रुपये की अधिकतम सीमा इसलिए निर्धारित की गई है, ताकि सभी शहीद जवानों को आर्थिक मदद प्राप्त हो सके। दान करने की कोई न्यूनतम सीमा नहीं है। इस वेबसाइट के जरिए शहीद जवानों को अब तक लाखों रुपये दान किए जा चुके हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com