पुलवामा हमला: सूरत में एक हीरा कारोबारी ने बेटी की शादी का रिसेप्शन किया रद्द, शहीद के परिवारों को दान किए 11 लाख रुपये
By: Priyanka Maheshwari Sat, 16 Feb 2019 3:19:14
जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के पुलवामा (Pulwama) में सीआरपीएफ (CRPF) के काफिले पर हुए आतंकी हमले (Terrorist Attack) में 40 जवानों की शहादत के बाद पूरा देश शोक और गुस्से में है। इस फिदायीन हमले के खिलाफ देश भर में प्रदर्शन हो रहे हैं। पूरा देश शहीदों के परिजनों के साथ इस दुख की घड़ी में खड़ा और मदद कर रहा है।
इस हमले में शहीद जवानों के परिजनों की मदद के लिए गुजरात स्थित सूरत में एक हीरा कारोबारी ने अपनी बेटी की शादी का रिसेप्शन रद्द कर दिया। देवशी माणेक की बेटी अमी की मितना से शुक्रवार को शादी थी। शादी के बाद दिया जाने वाला रिसेप्शन रद्द कर दिया गया। उन्होंने इसकी सूचना अपने रिश्तेदारों और करीबियों को दी। इससे जुड़ा एक निमंत्रण पत्र भी वायरल हो रहा है, जिसमे लिखा है कि हमारी बेटी अमी की शादी होनी है लेकिन कश्मीर में हुए आतंकी हमले में देश के जवान शहीद होने पर हमारे और समधी के परिवार ने तय किया कि शादी पूरी सादगी से होगी। इसके साथ ही शादी का रिसेप्शन भी रद्द कर दिया जाये। इतना ही नहीं उन्होंने फैसला किया है कि वे शहीद के परिवरों को संयुक्त रूप से 11 लाख रुपये और अन्य संस्थाओं को पांच लाख रुपये दान करेंगे।
बता दें कि जम्मू कश्मीर के पुलवामा (Pulwama Attack) में हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ (CRPF) के 40 से अधिक जवान शहीद हो गए। गुरुवार को आंतकी ने कायरतापूर्ण हमला कर देश को झकझोर दिया। यह हमला उस समय हुआ जब सीआरपीएफ (Central Reserve Police Force) के 78 गाड़ियों के एक काफिले को जैश आतंकी ने 350 किलो विस्फोटक से भरी एक गाड़ी को जवानों से भरे बस में भिड़ा दिया, जिससे बस के परखच्चे उड़ गए। बताया जा रहा है कि हमले में IED (Improvised Explosive Device) का इस्तेमाल किया गया। पुलवामा आतंकी हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली है।