मालदा टाउन एक्सप्रेस से बरामद किए 650 कछुए, तस्कर ले जा रहे थे पश्चिम बंगाल

By: Pinki Sat, 02 Nov 2019 2:56:29

मालदा टाउन एक्सप्रेस से बरामद किए 650 कछुए,  तस्कर ले जा रहे थे पश्चिम बंगाल

नई दिल्ली से मालदा टाउन जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन से शुक्रवार को प्रतापगढ़ जीआरपी व आरपीएफ ने पांच महिलाओं समेत सात कछुआ तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके पास करीब 12 बोरियों में भरे विभिन्न प्रजातियों के करीब 650 कछुए बरामद किए हैं। विभिन्न प्रजाति के इन कछुओं का वजन सौ ग्राम से लेकर 20 किलो तक है। इन कछुओं को पश्चिम बंगाल ले जा रहे थे। आरोपियों से पूछताछ जारी है। बरामद कछुओं की कीमत 90 लाख से अधिक बताई जा रही है। वन विभाग ने इन कछुओं को सई नदी में छुड़वा दिया। वहीं, आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है। जीआरपी एसओ फूल सिंह ने बताया कि कुछ लोग अमेठी तो कुछ प्रतापगढ़ से ट्रेन पर सवार हुए थे। यहीं से तस्करी कर कछुओं को मुजफ्फरपुर व पश्चिम बंगाल ले जा रहे थे।

कोच में बैठी पांच महिलाओं व दो पुरुषों को पकड़ा गया है। कछुआ तस्करी में पवन कुमार पुत्र हजारी व उसकी पत्नी पूजा, अरुण कुमार पुत्र देहराती व उसकी मां मीना देवी, झून्नी पत्नी विक्रम, महतिन पत्नी पप्पू व सीमा पत्नी बबुआ निवासी पकड़ी जनपद सुल्तानपुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया है। बता दे, सुल्तानपुर का पकड़ी क्षेत्र कछुआ तस्करी के लिए पहले से ही चर्चाओं में रहा है। छह माह पहले भी एक पुरुष व दो महिलाओं को करीब तीन सौ कछुओं के साथ गिरफ्तार किया गया था।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com