सीकर : गाड़ियों में भरकर विवादित भूखंड पर कब्जा करने आए 22 बदमाश, पुलिस ने किया 13 को गिरफ्तार

By: Ankur Fri, 29 Jan 2021 2:49:03

सीकर : गाड़ियों में भरकर विवादित भूखंड पर कब्जा करने आए 22 बदमाश, पुलिस ने किया 13 को गिरफ्तार

पुलिस को निकाय चुनाव में व्यस्त देख 22 लोग एक विवादित भूखंड पर कब्जा करने पहुंच गए। मामले की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने उन्हें खदेड़ दिया। पुलिस ने पीछा करके 13 लोगों को खदेड़ दिया और 9 गाड़ियां जब्त की है। कई गाड़ियों की नंबर प्लेट हटी हुई मिली है।

थानाधिकारी पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि गांव सबलपुरा में एक भूखंड विवादित है। शाहरुख नाम के व्यक्ति के पास भूखंड की रजिस्ट्री है। कांसली के पूर्व सरपंच फारूख का दावा है कि वह प्लॉट उसका है। इसको लेकर दोनों का मुकदमा भी चल रहा है। 27 जनवरी को रात करीब 9 बजे 13 गाड़ियों में भरकर 22 बदमाश आए। प्लॉट पर हो रही चारदीवारी को तोड़कर उस पर कब्जा करने की फिराक में थे। पीड़ित शाहरुख ने पुलिस कंट्रोल रूम को शिकायत की। इसके बाद रात को एसपी, एएसपी, डीएसपी मौके पर पहुंचे।

पुलिस की गाड़ियां देखकर बदमाश कुछ गाड़ियों को लेकर फरार हो गए, वहीं 13 लोगों को पुलिस ने मौके से पकड़ लिया। पकड़े गए बदमाशों में दो ऐसे थे जिन पर पांच थानों में अलग-अलग धाराओं में मुकदमे दर्ज थे। बदमाशों में बाबूलाल गुर्जर और चंद्रभान बलाई पर मारपीट, बलात्कार, चोरी समेत कई मुकदमे दर्ज है। पुलिस ने तोदी नगर निवासी नवीन मील, कांसली निवासी बाबूलाल, कांसली निवासी चंद्रभान, पुराछोटी निवासी पंकज कुमार, मोहल्ला बिसायतीन निवासी अनस, उटालड निवासी भवानी सिंह, कांसली निवासी सदाम, कांसली निवासी शाहरुख खान, भीलुंडा निवासी सुखवीर जाट, घाटवा निवासी आशीष रैगर, हर्ष निवासी सोनू उर्फ सोनाराम गुर्जर, पुराबड़ी निवासी विरेंद्र सिंह और जगमाल सिंह है।

पुलिस ने बदमाशों की सफारी गाड़ी, दो कैम्पर, बगैर नंबर की स्कॉर्पियो, बगैर नंबर की कैम्पर, महिंद्रा थार, पिकअप गाड़ी, बोलेरो और बगैर नंबर की बोलेरो बरामद की है। पुलिस अब आरटीओ से उसकी जानकारी जुटा रही है।

ये भी पढ़े :

# मरूधरा से गायब हो रहा कोरोना, 100 से कम आए नए मामले, 16 जिलो में एक भी संक्रमित नहीं

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com