PM मोदी ने पंचायत प्रमुखो से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की बात, कहा - आत्मनिर्भरता ही कोरोना का सबक

By: Pinki Fri, 24 Apr 2020 12:24:27

PM मोदी ने पंचायत प्रमुखो से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की बात, कहा - आत्मनिर्भरता ही कोरोना का सबक

कोरोना वायरस संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शुक्रवार को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस (24 अप्रैल) के मौके पर देश के सभी सरपंचों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत कर रहे हैं। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने ई-स्वराज पोर्टल और ई-ग्राम स्वराज ऐप भी लॉन्च किया। इस पोर्टल के जरिए ग्राम पंचायतों की समस्या, उनसे जुड़ी जानकारी एक जगह पर मौजूद रहेगी। यहां अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना संकट से हमें सबक मिला है कि अब आत्मनिर्भर होना काफी जरूरी है। अपने संबोधन में प्रधानमंत्री बोले कि कोरोना संकट के बीच गांव वालों ने दुनिया को बड़ा संदेश दिया। गांव वालों ने सोशल डिस्टेंसिंग नहीं बल्कि 'दो गज दूरी' का संदेश दिया, जिसने कमाल कर दिया।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के अपडेट्स

- पीएम मोदी ने कहा, कोरोना ने हमारे काम करने के तरीके को बदल दिया है इसलिए यह कार्यक्रम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया जा रहा है। कोरोना संकट के इस दौर में हमारे संकल्प की प्रासंगिकता बढ़ गई है।

- इस महामारी ने हमें नया संदेश भी दिया है कि अब हमें आत्मनिर्भर बनना ही पड़ेगा। इसके बिना ऐसे संकट को झेलना मुश्किल हो जाएगा। पंचायत, जिले और राज्य आत्मनिर्भर बनें, ताकि अपनी जरूरतों के लिए कभी बाहरियों का मुंह न देखना पड़े।

- पीएम मोदी ने कहा, सरकार और जनता के बीच जब विश्वास होता है तो कितने ही बड़े संकट को हम पार कर लेते हैं। इस बार जो लड़ाई हम जीत रहे हैं, उसका मूल कारण विश्वास है। खुद पर भी विश्वास है और व्यवस्थाओं पर भी विश्वास है।

कोरोना को लेकर अब नया खुलासा, सिरदर्द और चक्कर आना भी हो सकते हैं लक्षण

- पीएम मोदी ने कहा, मजबूत पंचायतें आत्मनिर्भर बनने की नींव हैं। सरकार ने पंचायती राज की व्यवस्थाओं को आधुनिक बनाने के लिए लगातार काम किया है।

- पीएम मोदी ने कहा, कभी-कभी मुझे लगता है कि जीवन की सच्ची शिक्षा की परीक्षा संकट के समय ही होती है। इस कोरोना संकट में देश के गांवों के लोगों ने अपने संस्कारों और परंपराओं की शिक्षा के अद्भुत दर्शन कराए हैं। गांवों से आ रहे अपडेट प्रेरणा देनेवाले है।

- पीएम मोदी ने कहा, 2-3 महीनों में हमने ये भी देखा है भारत का नागरिक, सीमित संसाधनों के बीच, अनेक कठिनाइयों के सामने झुकने के बजाय, उनसे टकरा रहा है, लोहा ले रहा है। ये सही है कि रुकावटें आ रही हैं, परेशानी हो रही है, लेकिन संकल्प का सामर्थ्य दिखाते हुए, नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ते हुए, नए-नए तरीके खोजते हुए, देश को बचाने का और देश को आगे बढ़ाने का काम भी निरंतर जारी है।

- पीएम मोदी ने कहा, पहले कहते थे कि दिल्ली से 1 रुपये भेजने पर गांवों तक 15 पैसे ही पहुंचते थे, लेकिन अब पूरे के पूरे 100 पैसे पहुंच रहे हैं।

- पीएम मोदी बोले कि 5-6 साल पहले देश की सिर्फ 100 पंचायत ब्रॉडबैंड से जुड़ी थी लेकिन आज 1.25 लाख से ज्यादा पंचायतों तक ब्रॉडबैंड कनेक्शन पहुंच गया है। 3 लाख कॉमन सर्विस सेंटर काम कर रहे हैं। आज इतने बड़े पैमाने पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हो रही है। इसमें इन बातों का बड़ा योगदान है।

अच्छी खबर / बन गई कोरोना की वैक्सीन, बंदरों पर परीक्षण सफल, इंसानों पर ट्रायल शुरू

कोरोना संक्रमितों की जांच में तेजी लाने के लिए राजस्थान सरकार खरीदेगी कोबास-8800 मशीन


- शहर और गांव की दूरी कम करने के लिए सरकार ने दो प्रोजेक्ट शुरू किए हैं- ई-ग्राम स्वराज और हर ग्रामवासी के लिए स्वामित्व योजना। प्रधानमंत्री ने कहा कि जिन वेबसाइट को शुरू किया गया है, उसके जरिए गांव तक जानकारी और मदद पहुंचने में तेजी आएगी।

- ई-ग्राम स्वराज ऐप पंचायतों का लेखाजोखा रखने वाला सिंगल डिजिटल प्लेटफार्म होगा। पंचायत के विकास कार्यों, उसके फंड और कामकाज की जानकारियां हर व्यक्ति को मिलेगी। इससे ट्रांसपरेंसी बढ़ेगी।

- स्वामित्व योजना के तहत गांवों में ड्रोन से एक-एक संपत्ति की मैपिंग की जाएगी। इससे लोगों के बीच झगड़े खत्म हो जाएंगे, विकास कार्यों को गति मिलेगी और शहरों की तरह इन संपत्तियों पर बैंक से लोन लिया जा सकेगा। अभी उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश समेत 6 राज्यों में इस योजना को ट्रायल के तौर पर शुरू कर रहे हैं। फिर इसे देश के हर गांव में लागू किया जाएगा।

बता दे, मोदी पहले पंचायती राज दिवस के मौके पर झांसी में सरपंचों की सभा को संबोधित करने वाले थे, लेकिन कोरोना महामारी के चलते इसे रद्द कर दिया गया। पंचायती राज दिवस मनाने का सिलसिला मनमोहन सिंह सरकार के दौरान 2010 से शुरू हुआ था।

गौरतलब है कि कोरोना संकट की वजह से देश में लॉकडाउन है और सभी सरकारी कार्यक्रम अब वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ही हो रहे हैं। इससे पहले प्रधानमंत्री राज्यों के मुख्यमंत्रियों, कई क्षेत्रों के प्रतिनिधियों और वाराणसी में भाजपा कार्यकर्ताओं को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ही संबोधित कर चुके हैं।

दावा / चीनी वैज्ञानिकों के पागलपन से पैदा हुआ कोरोना वायरस: रूसी वैज्ञानिक

कोरोना वायरस / न्यूयॉर्क में 4 बाघ, 3 शेर और 2 बिल्ली संक्रमित मिले

पत्र लिख दी बधाई

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को पंचायती राज दिवस की बधाई देते हुए मोदी ने लिखा- जब कोरोना महामारी पूरी मानवता के समक्ष चुनौती बन कर खड़ी है, ऐसे में हम सभी भारतीय पूरी एकजुटता के साथ उसका मुकाबला कर रहे हैं। इसमें पंचायती राज व्यवस्था के सदस्य वीर योद्धा की तरह अहम भूमिका निभा रहे हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि महात्मा गांधी का मानना था कि भारत की आत्मा गांवों में बसती है। हमारी सरकार इसी सोच के साथ आगे बढ़ रही है। इसमें उन्होंने पंचायती राज क्षेत्रों की कई योजनाओं का जिक्र भी किया।

कोरोना के खिलाफ लड़ाई / सरकार के हौसले को मिला जनता के भरोसे का बल, 93% लोगों ने कहा - मोदी हैं तो टेंशन नहीं

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com