कुछ ही महीनों में राफेल विमान भारत के आकाश में उड़ान भरेगा : PM मोदी
By: Priyanka Maheshwari Mon, 25 Feb 2019 6:36:41
इंडिया गेट (India Gate) के पास राष्ट्रीय युद्ध स्मारक का उद्घाटन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा कि राष्ट्रीय समर स्मारक की मांग कई दशक से निरंतर हो रही थी। बीते दशकों में एक-दो बार प्रयास हुए लेकिन कुछ ठोस कदम नहीं उठाए जा पाए। उन्होंने कहा कि आपके आशीर्वाद से साल 2014 में हमने राष्ट्रीय समर स्मारक बनाने के लिए प्रक्रिया शुरु की और आज तय समय से पहले ही इसका लोकार्पण होने वाला है। पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार की सोच में सबसे पहले सेना के जवान आते हैं। उन्होंने कहा, "देश पर संकट चाहें दुश्मन के कारण आया हो या प्रकृति के कारण आया हो, हमारे सैनिकों ने सबसे पहले हर मुश्किल को अपने सीने पर लिया है। आप सभी भूतपूर्व नहीं, अभूतपूर्व हैं क्योंकि आप जैसे लाखों सैनिकों के शौर्य और समर्पण के कारण ही आज हमारी सेना की गिनती दुनिया की सबसे ताकतवर सेनाओं में होती है।"
पीएम ने कहा, "आज मुझे बहुत संतोष है कि थोड़ी देर बाद आपका और देश का, दशकों लंबा इतंज़ार खत्म होने वाला है। आज़ादी के सात दशक बाद मां भारती के लिए बलिदान देने वालों की याद में निर्मित राष्ट्रीय समर स्मारक, उन्हें समर्पित किया जाने वाला है।"
पीएम ने कहा, "देश की सुरक्षा में समाज के सभी वर्गों की भागीदारी आवश्यक है, और स्वाभाविक रूप से होनी भी चाहिए। इसी सोच के साथ, पहली बार महिलाओं को फाइटर पायलट बनने का अवसर मिला है। सेना में भी बेटियों की भागीदारी को और मजबूत करने के लिए भी निरंतर फैसले लिए जा रहे हैं।"
साल 2009 में सेना ने 1 लाख 86 हजार बुलेट प्रूफ जैकेट की मांग की थी।
— PMO India (@PMOIndia) February 25, 2019
2009 से लेकर 2014 तक पाँच साल बीत गए, लेकिन सेना के लिए बुलेटप्रूफ जैकेट नहीं खरीदी गई।
ये हमारी ही सरकार है जिसने बीते साढ़े चार वर्षों में 2 लाख 30 हजार से ज्यादा बुलेट प्रूफ जैकेट खरीदी है: PM
राष्ट्रीय समर स्मारक की मांग कई दशक से निरंतर हो रही थी।
— PMO India (@PMOIndia) February 25, 2019
बीते दशकों में एक-दो बार प्रयास हुए लेकिन कुछ ठोस हो नहीं पाया।
आपके आशीर्वाद से साल 2014 में हमने राष्ट्रीय समर स्मारक बनाने के लिए प्रक्रिया शुरु की और आज तय समय से पहले ही इसका लोकार्पण होने वाला है: PM
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि बोफोर्स से लेकर हेलीकॉप्टर डील की जांच एक ही परिवार की ओर इशारा कर रही हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग चाहते ही नहीं हैं कि देश में राफेल विमान आए। लेकिन कुछ ही महीनों में राफेल विमान भारत के आकाश में उड़ान भरेगा। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पिछली सरकारों ने देश की सेना को कमजौर किया। उन्होंने कहा कि 2009 सेना के जवानों ने बुलेटप्रूफ जैकेट की मांग की थी। लेकिन उन्हें जैकेट के बिना ही दुश्मनों का सामना करना पड़ा। हमारी सरकार ने साढ़े चार साल में 2.30 लाख जैकेट खरीदकर सेना को सशक्त किया।
बता दे, इंडिया गेट के पास खास तौर पर तैयार किए गए इस स्मारक को भारत की आजादी में अपनी जान न्यौछावर करने वाले सैनिकों के सम्मान में बनाया गया है।
बोफोर्स से लेकर हेलीकॉप्टर तक, सारी जांच का एक ही परिवार तक पहुंचना, बहुत कुछ कह जाता है। अब यही लोग पूरी ताकत लगा रहे हैं कि भारत में राफेल विमान न आ पाए।
— PMO India (@PMOIndia) February 25, 2019
अगले कुछ महीनों में जब देश का पहला राफेल, भारत के आसमान में उड़ान भरेगा, तो खुद ही इनकी सारी साजिशों को ध्वस्त कर देगा: PM