पीएम मोदी ने कहा- भाजपा की सरकार का एक एजेंडा है... विकास, विकास, विकास

By: Priyanka Maheshwari Sat, 07 July 2018 4:51:58

पीएम मोदी ने कहा- भाजपा की सरकार का एक एजेंडा है... विकास, विकास, विकास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान की राजधानी जयपुर पहुंच गए हैं। यहां वह 2,100 करोड़ रुपए की 13 शहरी आधारभूत परियोजनाओं की नींव रखी। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और राज्यपाल कल्याण सिंह ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया। जयपुर में जनसंवाद रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि राजस्‍थान हम पर स्‍नेह बरसाता है। राजस्‍थान में सम्‍मान-अपनापन मिलता है। राजस्‍थान तेज गति से काम कर रहा है। इस दौरान पीएम मोदी ने पूर्ववर्ती सरकारों पर भी निशाना साधा।

पीएम द्वारा कही गई प्रमुख बातें...

-मुझेे 2100 की योजनाओं का शिलान्यास करने का अवसर मिला।

-विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है राजस्थान।

-राजस्थान में सम्मान, अपनापन मिलता है

-लोगों की आंखों में चमक और विश्‍वास दिखता है।

-राजस्‍थान दोगुनी ताकत से काम कर रहा है।

-भाजपा की सरकार का एक एजेंडा है... विकास, विकास, विकास।

-बुजुर्गों को तीर्थ योजना का लाभ मिल रहा है।

-वीरों की धरती को नमन करता हूं।

-चार साल पहले की क्‍या स्थिति थी, आप अंदाजा लगा सकते हैं।

-नेताओं के नाम पर सिर्फ पत्‍थर लगाए जाते थे।

-रिफाइनरी को लेकर तेज गति से काम हो रहा है।

-कई वर्षों बाद फसल की बंपर पैदावार हुई।

-सरकार ने एमएसपी बढ़ाकर 1950 रुपये कर दिया है।

-5 करोड़ लोग गरीबी से मुक्‍त हुए हैं।

-हमारे कामकाज के तरीकों को सराहा गया है।

-किसानों की आय दोगुनी करने का प्रयास है।

-राजस्‍थान में ढ़ाई करोड़ जनधन खाते खुले हैं।

-स्‍वच्‍छ भारत अभियान के तहत 80 लाख शौचालयों का निर्माण हुआ।

-राजस्‍थान में कोई भी योजना अटकती-भटकती नहीं है।

-15 अगस्‍त तक राजस्‍थान की जनता तक लाभ पहुंचाया जाएगा।

-राजस्‍थान की 40 फीसदी आबादी को पीने का साफ पानी मिलेगा।

-जल संरक्षण का काम चल रहा है।

-देश के 100 शहरों मे स्‍मार्ट सिटी सुविधा उपलब्‍ध होगी।

-मुझे पूरा विश्वास है कि आप सबकी भागीदारी से सरकार को सफलता मिलेगी।

-कांग्रेस को आजकल लोग बेलगाड़ी बोलने लगे हैं। बैल गाड़ी नहीं बेल गाड़ी, क्योंकि कांग्रेस के दिग्गज कहे जाने वाले कई नेता और कई दिग्गज आजकल बेल पर जानी जमानत पर हैं

-आज शुरु हुईं योजना को लेकर मैं राजस्थान को बधाई देता हूं और इसके साथ अपना संबोधन समाप्त करता हूं।

- 5 करोड़ लोग गरीब से मुक्त हुए है।। पीएम हाल ही में एक रिपोर्ट आई।

- गरीबी से लड़ने के लिए पहले के तौर तरीके से हटकर बीजेपी ने नया रास्ता अपनाया।

- कांग्रेस को बेलगाड़ी बोलने लगे हैं। नाकि बैलगाड़ी।कई नेता जमानत पर हैं इसलिए।

- कांग्रेस के कई नेता औऱ कई पूर्व मंत्री बेल पर हैं।

- आज जो काम हो रहे हैं वो पहले भी हो सकते थे।

-देश की रक्षा औऱ स्वाभिमान को शिखर पर ले जाना हमारा अटूट निर्णय है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com