26/11 के बाद Surgical Strike करना चाहती थी वायुसेना, लेकिन यूपीए सरकार ने रोक दिया: PM मोदी
By: Priyanka Maheshwari Fri, 01 Mar 2019 4:47:00
तमिलनाडु (Tamil Nadu) के कन्याकुमारी (Kanyakumari) में पुलवामा हमले (Pulwama Terror Attack) का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने जवानों को सलाम किया। पीएम मोदी (PM Modi) ने अपने भाषण की शुरुआत में कहा कि हर भारतीय को गर्व है कि विंग कमांडर अभिनंदन तमिलनाडु के हैं। इस दौरान पीएम ने आतंकवाद का जिक्र करते हुए कहा कि कई सालों से देश आतंकवाद का सामना कर रहा था। 2004 से 2014 तक कई आंतकवादी हमले हुए। जयपुर, मुंबई, पुणे, हैदराबाद कई जगहों पर हमले हुए लेकिन, किसी ने इस पर सख्त कार्रवाई नहीं की। जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि मुंबई में हुए 26/11 हमले के बाद वायुसेना सर्जिकल स्ट्राइक (Surgical Strike) करना चाहती थी। लेकिन मौजूदा यूपीए सरकार ने रोक दिया। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों में आतंकी हमले पर सख्त एक्शन नहीं लिया जाता था, लेकिन हमारी सरकार ने सेना को आतंकियों से बदला लेने की खुली छूट दी है। उन्होंने कहा 26/11 भारत में हुआ लेकिन सरकार ने कुछ नहीं किया।
PM Narendra Modi at a rally in Kanyakumari: 26/11 happened, India expected action against terrorists but nothing happened. When Uri and Pulwama happened, you saw what our brave soldiers did. I salute those who are serving the nation. pic.twitter.com/qgRBevK9W1
— ANI (@ANI) March 1, 2019
उरी (URI) और पुलवामा (Pulwama) में जो हुआ, हमारी सेना ने उसका बदला लिया। उन्होंने कहा कि मैं सलाम करता हूं उन सैनिकों को जो हमारे देश की सेवा कर रहे हैं। एक समय था जब अखबारों में खबरें निकलती थीं कि फोर्स बदला चाहती है, लेकिन उन्हें यूपीए सरकार अनुमति नहीं दे रही। आज खबरें होती हैं कि सेना को खुली छूट दे दी गई है, जो चाहे वह करें। आंतकवादियों से बदला लें।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को तमिलनाडु में 2,995 करोड़ रुपये की विभिन्न राजमार्ग परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। उन्होंने सड़क सुरक्षा पार्क और परिवहन संग्रहालय का भी उद्घाटन किया।