अगर फिर से मोदी सरकार आई तो कश्मीर मसले पर कोई हल निकाला जा सकता है : PM इमरान

By: Pinki Wed, 10 Apr 2019 08:28:09

अगर फिर से मोदी सरकार आई तो कश्मीर मसले पर कोई हल निकाला जा सकता है : PM इमरान

लोकसभा चुनाव 2019 के लिए पहले चरण की वोटिंग से ठीक एक दिन पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने मोदी सरकार को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने (इमरान खान) ने पत्रकारों के साथ एक इंटरव्यू में कहा कि अगर फिर मोदी सरकार आती है तो कश्मीर मुद्दे का हल निकल सकता है जो कांग्रेस सरकार में मुमकिन नहीं होगा। उन्होंने कहा मोदी सरकार में कश्मीर मुद्दे का हल निकल सकता है। इजरायल के पीएम बेंजमिन नेतन्याहू से पीएम मोदी की तुलना करते हुए इमरान खान ने कहा कि मोदी नेतन्याहू की तरह भय और राष्ट्रवाद के मुद्दे पर चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा 'अगर अगली भारतीय सरकार विपक्षी पार्टी कांग्रेस की अगुवाई में आई तो कश्मीर को लेकर पाकिस्तान के साथ समझौता करने से डर सकती है। लेकिन अगर बीजेपी आई तो इस मसले पर कोई हल निकाला जा सकता है।' इमरान खान ने कहा, 'पाकिस्तान के लिए यह महत्वपूर्ण है कि वह अपने पड़ोसियों, अफगानिस्तान, भारत और ईरान के साथ शांति बनाए रखे।'

इमरान खान ने कहा, 'भारत में लोकसभा चुनाव पर किए गए सर्वों में साफ है कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आत्मघाती आतंकी हमले और उसपर भारत सरकार की तेजी से प्रतिक्रिया के बाद मोदी और बीजेपी को देशभक्ति की लहर से फायदा मिला है।'

बता दें कि 14 फरवरी को कश्मीर के पुलवामा जिले में पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद के एक आत्मघाती हमले के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है। हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। इसके बाद भारतीय वायुसेना ने आतंकवाद-रोधी अभियान के तहत 26 फरवरी को पाकिस्तान के अंदर बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के सबसे बड़े प्रशिक्षण शिविर को निशाना बनाया था। जिसमे तकरीबन 250 आतंकियों के मारे जाने की बात कही गई थी।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com