भरतपुर : जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, एक की मौत और 10 घायल

By: Ankur Mon, 01 Feb 2021 8:29:28

भरतपुर : जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, एक की मौत और 10 घायल

भतरपुर जिले के बयाना में सोमवार सुबह जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। झगड़े में चले लाठी-डंडों व पथराव में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि दोनों पक्षों की 3 महिलाओं समेत 10 लोग घायल हो गए। इनमें से 4 की हालत गंभीर है। उन्हें भरतपुर जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है। घटना चीखरू गांव की है।

एसएचओ मदन मीणा ने बताया कि गांव चीख़रू में भूरी सिंह जाटव व सामंता जाटव पक्षों के खेत आसपास हैं। खेत की जमीन को लेकर दोनों पक्षों में सोमवार सुबह विवाद हो गया। विवाद के दौरान दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए और लाठी डंडे चलने के साथ ही पथराव शुरू हो गया। झगड़े में 55 वर्षीय रामदयाल जाटव की मौत हो गई।

सूचना पर डिप्टी एसपी अजय कुमार शर्मा अस्पताल पहुंचे। उन्होंने घायलों से घटना की जानकारी ली। बाद में पुलिस अधिकारी मौके पर भी गए। वहीं, पुलिस ने सीएचसी में मृतक रामदयाल जाटव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मौके से दो लोगों को हिरासत में लिया है।

पुलिस ने बताया कि वादरात में एक पक्ष के सामंता, सियाराम, उदय सिंह, आकाश, रिंकेश व सुनीता घायल हैं। जबकि दूसरे पक्ष के भूरी सिंह, मुमताज, शिमला व राधेश्याम घायल हो गए हैं। पुलिस आसपास के लोगों से भी पूछताछ कर रही है।

ये भी पढ़े :

# बारां : रिश्वत लेते पकड़ा गया सरपंच, पट्टा बनाने के लिए मांगे थे 80 हजार

# जयपुर : जैन मंदिर से चोरी हुई 500 साल पुरानी अष्टधातु की 30 मूर्तियां

# श्रीगंगानगर : चाय पीने के बाद दादी-पोते की मौत, परिवार के 6 सदस्यों की भी बिगड़ी तबीयत

# अजमेर : गैस किट में लीकेज से लगी वैन में आग, 10 फीट दूरी पर ही खड़ा था सिलेंडरों से भरा ट्रक

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com