न्यूयॉर्क के टाइम्स स्कवेयर पर मनेगा भारत की आजादी का जश्न, 15 अगस्त को लहराएगा तिरंगा

By: Ankur Tue, 11 Aug 2020 1:32:47

न्यूयॉर्क के टाइम्स स्कवेयर पर मनेगा भारत की आजादी का जश्न, 15 अगस्त को लहराएगा तिरंगा

15 अगस्त का दिन भारतीय इतिहास में बहुत महत्वपूर्ण स्थान रखता हैं जब देश को 1947 में अंग्रेजों से आजादी मिली थी। हर साल यह दिन देशभर में जोश और उमंग के साथ मनाया जाता हैं। लेकिन इस बार यह दिन अमेरिका में भी मनाया जाएगा और न्यूयॉर्क के टाइम्स स्कवेयर पर भारत का तिरंगा फहराया जाएगा। इसको लेकर न्यूयॉर्क, न्यू जर्सी और कनेक्टिकट में बसे अप्रवासी भारतीयों के समूह फेडरेशन ऑफ इंडियन एसोसिशन ने बयान जारी किया हैं। न्यूयॉर्क में भारत के महावाणिज्य दूत रणधीर जायसवाल इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि होंगे। साथ ही इस बार 14 अगस्त को एम्पायर स्टेट बिल्डिंग को तीन रंगों- केसरिया, सफेद और हरे रंग की रोशनी से चमकाया जाएगा। टाइम्स स्क्वायर पर 5 अगस्त को राम मंदिर भूमि पूजन पर भी भगवान श्रीराम के राम मंदिर से सजाया गया था।

एफआईए अमेरिका में रहने वाले भारतीय लोगों का सबसे पुराना और सबसे बड़ा एसोसिएशन है। यह 1970 में बना था। एफआईए के मुताबिक, इस साल एसोसिएशन का गोल्डन जुबली इयर है। इसे यादगार बनाने के लिए यह कार्यक्रम किया जा रहा है।

इंडियन कॉन्स्युलेट करेगा वर्चुअल प्रोग्राम

न्यूयॉर्क में इंडियन कॉन्स्युलेट में हर साल 15 अगस्त पर जश्न मनाया जाता है। लेकिन, इस साल महामारी की वजह से प्रोग्राम वर्चुअल फॉर्म में होगा। इसका लाइव टेलिकास्ट होगा।

एफआईए नहीं निकाल सकेगा परेड

एफआईए हर साल 15 अगस्त के मौके पर मैनहट्टन में परेड निकालता है। इसमें अमेरिका के कई नेता, सांसद और भारतीय मूल के प्रमुख लोग शामिल होते हैं। महामारी के खतरे को देखते हुए इस साल यह परेड नहीं निकाली जाएगी।

ये भी पढ़े :

# बुलंदशहर / छेड़खानी ने ली छात्रा की जान, चायवाले की होनहार बेटी थी सुदीक्षा, चाचा ने सुनाई हादसे की पूरी कहानी

# ट्रम्प की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान व्हाइट हाउस के बाहर चली गोली, सुरक्षाकर्मियों ने संभाला मोर्चा, संदिग्ध अस्पताल में भर्ती

# गहलोत के 'निकम्मा' बयान पर पायलट का जवाब, कहा - मैं आहत था लेकिन घूंट पीकर रह गया

# उत्तर प्रदेश / सुबह टहलने निकले बागपत के पूर्व बीजेपी अध्यक्ष संजय खोखर की गोली मारकर हत्या

# IPL 2020 : किसके नाम होगी स्पॉन्सरशिप, BCCI ने नोटिफिकेशन जारी कर मंगाए टेंडर

# IPL 2020 : 22 अगस्त को UAE रवाना हो रही 'धोनी ब्रिगेड', कराने होंगे जाने से 24 घंटे के पहले दो आरटी पीसीआर टेस्ट

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com