दीपिका नहीं श्रद्धा दिखेंगी सायना नेहवाल की बायोपिक में
By: Kratika Wed, 26 Apr 2017 2:25:04
बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर के सितारे इन दिनों बुलंदियों पर हैं तभी तो उन्हें एक के बाद एक फिल्में आॅफर हो रही हैं। जल्द ही श्रद्धा सायना नेहवाल की बायोपिक में नजर आएंगी। श्रद्धा अब अलग तरह की फिल्मों में काम कर रही हैं। अपनी अपकमिंग फिल्म हाफ गर्लफ्रेंड में श्रद्धा एक बास्केटबॉल प्लेयर के रोल में दिखेंगी।
हाफ गर्लफ्रेंड के बाद वह फिल्म हसीना में दिखाई देंगी। वहीं जब सायना की बायोपिक खबर आई थी तो जब उनसे पूछा इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा था कि दीपिका पादुकोण पर्दे पर उनके रोल को बेहतर तरीके निभा सकती हैं। क्योंकि उनके पिता बैडमिंटन प्लेयर रह चुके हैं और दीपिका को भी बैडमिंटन खेलते हुए देखा है। इतना ही नहीं दीपिका ने भी कहा था कि उन्हें भी सायना का रोल निभाने में काफी खुशी होगी। लेकिन अब श्रद्धा पर्दे पर सायना के किरदार में नजर आएंगी। दूसरी तरफ जब सायना को यह बताया गया कि श्रद्धा उनकी बायोपिक में काम करने वाली हैं तो उन्होंने इस बात की खुशी जताते हुए कहा कि उन्हें फिल्म के बारे में पता था लेकिन कास्ट के बारे में नहीं। बहुत अच्छा है कि श्रद्धा मेरा किरदार निभाएंगी। वह बहुत ही मेहनती हैं। मुझे उम्मीद है कि श्रद्धा स्क्रीन पर मेरे रोल को अच्छे से निभा पाएंगी।