हर महीने इस अकाउंट में डालें बस 12 हजार रुपये, 15 साल बाद मिलेंगे तक़रीबन 40 लाख और कोई टैक्स नहीं

By: Pinki Wed, 06 Feb 2019 10:31:43

हर महीने इस अकाउंट में डालें बस 12 हजार रुपये, 15 साल बाद मिलेंगे तक़रीबन 40 लाख और कोई टैक्स नहीं

कम से कम रिस्क लेकर अधिक से अधिक मुनाफा कमाना की स्मार्ट इन्वेस्टमेंट (Smart Investment Tips) कहलाता है। अगर आप कम रिस्क लेकर ज्यादा मुनाफा कमाना चाहते है तो आज हम आपको ऐसी ही एक स्कीम के बारे में बताने जा रहे है। यह स्कीम है पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (Public Provident Fund) यानी पीपीएफ स्‍कीम (PPF Scheme)। पीपीएफ (PPF Scheme) में आप कभी भी अकाउंट खुला सकते हैं और टैक्स छूट क्लेम भी कर सकते हैं। इसके अलावा अकाउंट मैच्योर होने पर आपको जो फंड मिलेगा उस पर आपको कोई टैक्स नहीं देना होगा।

एक व्यक्ति खोल सकता है एक पीपीएफ अकाउंट (PPF Account)

एक व्यक्ति एक ही पीपीएफ अकाउंट (PPF Account) खोल सकता है। आप अपने नाबालिग बच्चे के बिहाफ पर भी अकाउंट खोल सकते हैं। पीपीएफ अकाउंट में सालाना न्यूयनतम 500 रुपये और अधिकतम 15000 रुपये जमा किए जा सकते हैं। अगर अकाउंट नाबालिग का है तो सालाना न्यूनतम 100 रुपये जमा कराने होंगे। अगर कोई व्यक्ति हर महीने 12 हजार रुपये जमा करता है तो 15 साल में उसके पीपीएफ अकाउंट में 39,65,072 रुपये हो जाएंगे। मौजूदा समय में पीपीएफ अकाउंट पर 8% इंटरेस्ट मिल रहा है। केंद्र सरकार हर तीन महीने में इंट्रेस्ट रेट की समीक्षा करती है।

पीपीएफ अकाउंट का फायदा

एक पीपीएफ खाते में जमा पैसे आयकर अधिनियम की 80C की आय से कटौती के लिए अर्हता प्राप्त करते हैं। यहां तक कि ब्याज आय पूरी तरह टैक्स मुक्त है, जबकि मैच्‍योरि‍टी राशि पर कोई टैक्स नहीं लगाया जाता है। इस प्रकार, अपने छूट निवेश, छूट रिटर्न, छूट परिपक्वता या निकासी लाभ के साथ, पीपीएफ आज भारत में सबसे अच्छा टैक्स बचत निवेश विकल्प बन गया है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com