OMG ये कलाकार करेगा कपिल शर्मा के शो से जुड़कर धमाका
By: Abhishek Sharma Sat, 01 Apr 2017 12:27:05
कपिल और सुनील ग्रोवर की बीच हुए झगड़े के बाद से ही कयास लगाये जा रहे थे कि अब क्या सुनील कपिल के साथ फिर से जुड़ेंगे या नहीं। सुनील के साथ साथ शो से चन्दन , अली असगर , सुगन्धा मिश्रा ने भी बायकोट कर लिया है। पिछ्ले हफ्ते शो की TRP काफी गिर गई थी जिसका सीधा कारण। डॉ. मशहूर गुलाटी का शो पर न होना था। इसके बाद से ही चैनल ने सुनील के विकल्प को ढूँढने की कोशिश में लगे हुए थे। हाल ही में सोनी टीवी के ऑफिसियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया था जिसमे शो पर बड़ी एंट्री होने के बारे में बताया गया था। इस ट्वीट को लेकर कई कयास लगाये जा रहे थे।
हम आपको बता दे कपिल के शो में जोनी लीवर की बेटी जेमी लीवर आने वाली है जो कपिल के साथ फिल्म ‘ किस किस को प्यार करूँ ‘ में नजर आ चुकी है। जेमी ने खुद ट्वीट करके इसकी जानकारी दी। हालांकी ये स्पष्ट नहीं है कि जेमी आगे भी इस शो से जुडी रहेंगी या केवल ‘सबसे बड़ा कलाकार ‘ शो के लिए ही शूट करेंगी।