OMG ये कलाकार करेगा कपिल शर्मा के शो से जुड़कर धमाका

By: Abhishek Sharma Sat, 01 Apr 2017 12:27:05

OMG ये कलाकार करेगा कपिल
शर्मा के शो से जुड़कर धमाका

कपिल और सुनील ग्रोवर की बीच हुए झगड़े के बाद से ही कयास लगाये जा रहे थे कि अब क्या सुनील कपिल के साथ फिर से जुड़ेंगे या नहीं। सुनील के साथ साथ शो से चन्दन , अली असगर , सुगन्धा मिश्रा ने भी बायकोट कर लिया है। पिछ्ले हफ्ते शो की TRP काफी गिर गई थी जिसका सीधा कारण। डॉ. मशहूर गुलाटी का शो पर न होना था। इसके बाद से ही चैनल ने सुनील के विकल्प को ढूँढने की कोशिश में लगे हुए थे। हाल ही में सोनी टीवी के ऑफिसियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया था जिसमे शो पर बड़ी एंट्री होने के बारे में बताया गया था। इस ट्वीट को लेकर कई कयास लगाये जा रहे थे।

the kapil sharma show,kapil sharma,new person to join the kapil sharma show,comedian,jamie lever

हम आपको बता दे कपिल के शो में जोनी लीवर की बेटी जेमी लीवर आने वाली है जो कपिल के साथ फिल्म ‘ किस किस को प्यार करूँ ‘ में नजर आ चुकी है। जेमी ने खुद ट्वीट करके इसकी जानकारी दी। हालांकी ये स्पष्ट नहीं है कि जेमी आगे भी इस शो से जुडी रहेंगी या केवल ‘सबसे बड़ा कलाकार ‘ शो के लिए ही शूट करेंगी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com