जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, 2 आतंकी ढेर
By: Priyanka Maheshwari Tue, 05 Mar 2019 10:27:47
जम्मू एवं कश्मीर के त्राल कस्बे में मंगलवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया है। दो आतंकियों के अब भी छिपे होने की खबर है। आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने सोमवार शाम को त्राल के मीर मोहल्ला में तलाशी अभियान चलाया था। इस दौरान सुरक्षाबलों ने एक घर को भी बम से उड़ा दिया। घर में आतंकियों के छिपे होने की आशंका थी। प्रशासन ने कस्बे में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगा दी है।
Jammu & Kashmir: Two terrorists killed in the ongoing encounter between security forces and terrorists in Tral. (Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/WiGLtiLWBg
— ANI (@ANI) March 5, 2019
पुलिस ने कहा, "अभियान मंगलवार सुबह तक जारी रहा। आतंकवादियों द्वारा सुरक्षा बलों पर गोली चलाने के बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।"
आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को हुए आतंकी हमले के बाद से सुरक्षाबलों का आतंकियों के खिलाफ बड़े स्तर पर ऑपरेशन जारी है। पुलवामा में 40 सीआरपीएफ के जवान शहीद हो गए थे। इसके ठीक बाद 18 फरवरी को तीन आतंकियों को सुरक्षाबलों ने पुलवामा में मार गिराया था।