टला बड़ा हादसा : हवा में खुल गया हेलीकॉप्टर का गेट बाल-बाल बचे नवजोत सिंह सिद्धू

By: Pinki Fri, 12 Apr 2019 2:19:24

टला बड़ा हादसा : हवा में खुल गया हेलीकॉप्टर का गेट बाल-बाल बचे नवजोत सिंह सिद्धू

पंजाब सरकार में मंत्री और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) बाल-बाल बच गए है। सिद्धू चुनाव प्रचार के लिए मुंगेली जिला (छत्तीसगढ़) के बालापुर जा रहे थे। तभी हवा में उनके हेलीकॉप्टर का गेट खुल गया। सिद्धू के पास वाले गेट को खुला देख उनके साथ बैठे परगट सिंह घबरा गए। फिर जब रिटायर्ड ब्रिगेडियर प्रदीप सिंह ( जो हेलीकॉप्टर में सवार थे) ने गेट बंद किया तो सबकी जान में जान आई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिद्धू हॉकी प्लेयर और पंजाब के कांग्रेस लीडर परगट सिंह के साथ सुबह 11 बजे रायपुर पहुंचे थे। बालापुर की सभा के लिए उन्हें 11:30 बजे पहुंचना था। लेकिन हेलीकॉप्टर ओड़िसा में था। जब हेलीकॉप्टर ओड़िसा से रायपुर पहुंचा तो उसकी सर्विसिंग की गई और करीब 1:30 बजे इसने बालापुर के लिए उड़ान भरी। इसके 10 मिनट बाद ही हेलीकॉप्टर का सिद्धू की ओर वाला गेट खुल गया और सभी लोग घबरा गए।

बालापुर से सिद्धू और परगट सिंह को डोंगरगांव, बिलाईगढ़ और सरायपाली जाना था। लेकिन फ्यूल न होने की वजह से हेलीकॉप्टर को वापस रायपुर लाया गया। सिद्धू के प्रोग्राम में देरी होती गई और वे प्रभारियों पर नाराजगी जाहिर करते रहे। शाम करीब 4 बजे हेलीकॉप्टर ने डोंगरगांव की उड़ान भरी। लेकिन 8-10 मिनट बाद हेलीकॉप्टर हवा में डगमगाने लगा। पायलट को लगा कि इस हाल में हेलीकॉप्टर को उड़ाना सही नहीं है। इसलिए उसने इसे पुलिस लाइन हेलीपेड पर लाने का फैसला लिया। बताया जाता है कि इस दौरान सिद्धू ने रायपुर से ही मोबाइल के जरिए डोंगरगांव की जनता को भाषण दिया। दरअसल, डोंगरगांव में मौजूद पूर्व सांसद करुना शुक्ला ने अपना मोबाइल माइक पर लगा दिया और सिद्धू ने उनके फोन नंबर डायल कर भाषण दिया।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com