नवजोत सिंह सिद्धू ने मोदी सरकार पर साधा निशाना कहा - 48 सैटेलाइट, लेकिन पता ही नहीं कहां पेड़ है और कहां इमारत

By: Pinki Sat, 09 Mar 2019 00:37:25

नवजोत सिंह सिद्धू ने मोदी सरकार पर साधा निशाना कहा - 48 सैटेलाइट, लेकिन पता ही नहीं कहां पेड़ है और कहां इमारत

पंजाब सरकार के मंत्री और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने ऑपरेशन बालाकोट (Operation Balakot) और राफेल डील के मसले को लेकर एक बार फिर मोदी सरकार के खिलाफ हमला बोला है। नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्वीट करते हुए कहा कि ''विश्व के सबसे बड़े रक्षा सौदे की फाइल खो गई। खुफिया तंत्र की नाकामी की वजह से 40 जवान शहीद हो गए। 1708 आतंकी घटनाएं हो चुकी हैं। हमारे पास 48 सैटेलाइट हैं, फिर भी सरकार यह पता नहीं लगा पा रही है कि कहां पेड़ है और कहां इमारत...ये राष्ट्रीय सुरक्षा पर बेहद गंभीर खतरा है।''

इससे पहले भी नवजोत सिंह सिद्धू ऑपरेशन बालाकोट (Operation Balakot) को लेकर पीएम मोदी पर हमला बोल चुके हैं। बुधवार को एक ट्वीट कर पीएम मोदी (PM Modi) और उनकी सरकार की नीयत पर सवाल खड़े किए। उन्होंने (Navjot Singh Sidhu) कहा कि जवानों की शहादत पर सियासत करके चुनाव नहीं जीत पाओगे। साथ ही सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने पीएम मोदी (PM Modi) से मारे गए आतंकियों की संख्या को लेकर भी सवाल पूछा। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि 40 जवान शहीद हुए, कितने आंतकी मरे? 56 इंच का सीना कहां गया? नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने मोदी सरकार को लेकर एक शायरी भी लिखी। उन्होंने लिखा कि तालिम का जोर इतना, तहजीब का शोर इतना, बरकत क्यों नहीं होती, तुम्हारी नीयत में खराबी है।

इससे पहले मारे गए आतंकियों की संख्या को लेकर अब कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने भी सवाल उठाए थे। यह विवाद भाजपा अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) के उस बयान के बाद ज्यादा गहरा गया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान में भारतीय वायुसेना ने 250 आतंकियों को मार गिराया। इसके बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने कई मीडिया रिपोर्ट्स के प्रिंट स्क्रीन शेयर करते हुए ट्वीट किया था। केंद्रीय मंत्री एसएस अहलूवालिया के बयान ('एयर स्ट्राइक का मकसद संदेश देना था, मारना नहीं') पर निशाना साधते हुए सिद्धू ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि तो मकसद क्या था? क्या आतंकियों को मारने गए थे या पेड़ उखाड़ने? क्या यह चुनावी हथकंडा था?' इसके अलावा एयर स्ट्राइक में मारे गए आतंकियों की संख्या पर सिद्धू ने लिखा है, '300 आतंकी ढेर हुए, हां या नहीं?' इसके साथ ही उन्होंने लिखा था कि सेना का राजनीतिकरण बंद किया जाए।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com