पुलवामा हमला : शहीद परिवारों की मदद के लिए संत मोरारी बापू ने बढ़ाया हाथ, देंगे 1-1 लाख रुपये

By: Pinki Tue, 19 Feb 2019 08:25:57

पुलवामा हमला : शहीद परिवारों की मदद के लिए संत मोरारी बापू ने बढ़ाया हाथ, देंगे 1-1 लाख रुपये

पुलवामा (Pulwama) में हाल में हुए आतंकवादी हमले पर दुख जाहिर करते हुए आध्यात्मिक गुरु संत मोरारी बापू (Morari Bapu) ने इसमें शहीद हुए 40 जवानों के परिजन को एक-एक लाख रुपए और घायल हुए जवानों को 25-25 हजार रुपए की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है। पुलवामा हमले (Pulwama Terror Attack) की कड़ी निंदा करते हुए मोरारी बापू (Morari Bapu) ने कहा कि इस पर राजनीति ना हो और सारे नागरिक एकजुटता दिखाएं। उम्मीद है कि सरकार इस मामले में उचित कदम उठाएगी और जल्द से जल्द इस तरह के हमले को रोकने का उपाय ढूंढ निकालेगी।

आपको बता दें कि इससे पहले देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई SBI) ने जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के पुलवामा (Pulwama) में शहीद हुए 23 सीआरपीएफ (CRPF) जवानों के बकाया कर्ज को माफ करने की सोमवार को घोषणा की। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने एक बयान में कहा कि इनमें से 23 सीआरपीएफ (CRPF) कर्मियों ने बैंक से कर्ज लिया हुआ था और बैंक ने तत्काल प्रभाव से बकाया कर्ज माफ करने का निर्णय किया है। सभी सीआरपीएफ (CRPF) जवान बैंक के ग्राहक थे। उनका वेतन एसबीआई (SBI) में आता था। इन खातों पर बैंक प्रत्येक रक्षा कर्मियों को 30-30 लाख रुपये का बीमा कवर उपलब्ध कराता है।बैंक ने कहा कि वह शहीद जवानों के आश्रितों को बीमा राशि यथाशीघ्र जारी करने को लेकर कदम उठा रहा है। एसबीआई के चेयरमैन रजनीश कुमार ने कहा कि आतंकवादी हमले में हमेशा देश की सुरक्षा के लिये खड़े सुरक्षाकर्मियों का शहीद होना बहुत दु:खद और पीड़ादायी है। एसबीआई ने उन परिवारों को राहत देने के लिये छोटा सा कदम उठाया है जिन्होंने अपनों को खोया है। बैंक ने भारत के वीरों के लिये यूपीआई भी बनाया ताकि लोग उनकी मदद के लिये आसानी से योगदान दे सके।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com