कोटा : परीक्षा केंद्र के बाहर सुरक्षित नहीं हैं अभ्यर्थियों के सामान, गाड़ियों से चोरी हुए मोबाइल और पर्स

By: Ankur Sat, 23 Jan 2021 11:41:49

कोटा : परीक्षा केंद्र के बाहर सुरक्षित नहीं हैं अभ्यर्थियों के सामान, गाड़ियों से चोरी हुए मोबाइल और पर्स

अजमेर से रेलवे की परीक्षा देने आए करीब 7 छात्रों के मोबाइल परीक्षा केन्द्र के बाहर से चोरी होने का मामला सामने आया है। उन्हाेंने जिसमें से कुछ ने पुलिस को भी शिकायत दी है। लेकिन, पुलिस ने मामले में चोरी की रिपोर्ट दर्ज करके बदमाशों को पकड़ने के बजाए सिर्फ गुमशुदगी दर्ज की। कोटड़ी गोरधनपुरा निवासी आयुष गुप्ता पुत्र महावीर गुप्ता ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि वो शुक्रवार को अनंतपुरा थाने स्थित ओम कोठारी इंस्टीट्यूट में परीक्षा देने गया था। वो गाड़ी की डिग्गी में मोबाइल व पर्स रखकर परीक्षा देने चला गया। पर्स में करीब 5 हजार रुपए थे। वापस आया तो देखा कि डिक्की में रखा मोबाइल व पर्स के पांच हजार रुपए चोरी हो गए है। बताया जा रहा है 6 अन्य छात्राें के भी माेबाइल चाेरी हुए।

छात्र गुप्ता ने पुलिस को शिकायत दी, लेकिन पुलिस ने मामले में बला टालते हुए मामले को चोरी में दर्ज ही नहीं किया। पुलिस ने मोबाइल चोरी के बजाय गुमशुदगी का मामला बनाकर सील मोहर लगाकर पर्चा छात्र को थमा दिया। पुलिस उससे बोली कि तुम्हारी रिपोर्ट ले ली है और अब घर जाओ, जब मोबाइल मिल जाएगा तो तुमको बुला लेंगे।

ये भी पढ़े :

# केकड़ी : वैक्सीन को लेकर बड़ी लापरवाही, सिर्फ एक व्यक्ति के लिए खोल दी गई नई वाइल

# धौलपुर : पुलिस ने किया 4 डकैतों को गिरफ्तार, रची थी बाड़ी विधायक को जान से मारने की साजिश

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com